महंत समर्थक पप्पू के नेतृत्व में नवापाराखुर्द में केक काटकर मनाया विधानसभा अध्यक्ष का जन्मदिन, महामाया मंदिर में 68 अखंड ज्योति प्रज्ज्वलित

सक्ती। विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत के 68 में जन्म दिवस के अवसर पर महंत समर्थक पप्पू सक्ती ने नगर के महामाया मंदिर में 3 दिन के लिए अखंड ज्योति प्रज्वलित कराई है। महामाया मंदिर में पूजा अर्चना कर जनता की खुशहाली की कामना भी इस अवसर पर डॉ महंत के द्वारा की गई। इसी प्रकार महान समर्थक उगेंद्र अग्रवाल पप्पू के तत्वाधान में नवापारा में भी केक काटकर डॉक्टर चरणदास महंत का जन्मदिन भव्य रूप से मनाया गया।

साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों को कम्बल का वितरण भी किया। उगेंद्र अग्रवाल पप्पू ने कहा कि डॉ चरणदास महंत ऐसे राजनेता हैं जिन्होंने सक्ती को छत्तीसगढ़ के नक्शे में स्थान दिलाया है जिला बनाकर निश्चित रूप से क्षेत्र में विकास की गंगा बहाई है।
विधानसभा अध्यक्ष ने बहाई है सक्ती में विकास की गंगा –
इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि नरेश गेवाडीन में कहा कि निश्चित रूप से विधानसभा अध्यक्ष हमारे सक्ती के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं। अमीर चंद अग्रवाल भुरू तथा हरीश अग्रवाल के नेतृत्व में नवापारा खुर्द में भारी संख्या में युवाओं ने जोश पूर्ण विधानसभा अध्यक्ष का स्वागत किया। केक काटकर विधानसभा अध्यक्ष के लंबी उम्र की कामना की गई तथा गगनचुंबी नारे लगाए गए।
