सक्ती जिलासक्ती नगर

जिला स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम में जिंदल वर्ल्ड स्कूल ने लहराया सफलता का परचम, सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम स्थान प्राप्त किया

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में जिंदल वर्ल्ड स्कूल के बच्चों ने शानदार प्रस्तुति दी।

सक्ती। नगर के जिंदल वर्ल्ड स्कूल के बच्चों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जिला प्रशासन द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम स्थान प्राप्त किया। मुख्य अतिथि चंद्रपुर विधानसभा के विधायक राम कुमार यादव एवं कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना तथा पुलिस अधीक्षक एम आर अहिरे के कर कमलों से बच्चों को पुरस्कृत किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में जिंदल वर्ल्ड स्कूल के बच्चों ने शानदार प्रस्तुति दी।

FB IMG 1692082762710 kshititech

अपनी आकर्षक प्रस्तुति से मौजूद हजारों की संख्या में अधिकारियों कर्मचारियों एवं आम जनता का मन मोह लिया और खूब तालियां बटोरी। जिस प्रकार देश भक्ति गीत में जिंदल वर्ल्ड स्कूल के बच्चों ने अपनी प्रस्तुति दी निश्चित तौर पर ही वे प्रथम पुरस्कार प्राप्त करने के हकदार थे। विद्यालय के डायरेक्टर ऋषभ अग्रवाल ने बताया कि बच्चों की मेहनत और शिक्षकों द्वारा लगातार विगत कई दिनों से की जा रही मेहनत का ही परिणाम है कि आज जिंदल वर्ल्ड स्कूल का परचम पूरे जिले में लहराया है। रवि जिंदल ने बच्चों को तथा शिक्षक शिक्षिकाओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस शानदार सफलता के लिए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं। उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि निश्चित तौर पर आगे भी वे इसी प्रकार विद्यालय सहित पूरे जिले का नाम पूरे छत्तीसगढ़ में तथा पूरे देश में रोशन करें।