बाराद्वारसक्ती जिला
रेलवे ट्रैक के किनारे मिली अज्ञात युवक की लाश, ट्रेन से गिरकर मौत की आशंका, अभी तक मृतक का नहीं चल सका है पता

सक्ती – 12 मार्च की सुबह बाराद्वार से सारागांव की ओर डाउन लाइन के किनारे में एक अज्ञात युवक की लाश मिली है। आशंका जताई जा रही है कि चलती ट्रेन से गिरने के कारण युवक की मौत हुई होगी, पुलिस ने अज्ञात युवक का शव पंचानामा कार्यवाही करने के बाद शव मरचूरी में रखकर आसपास के पुलिस थानो में सूचना दे दी है। बाराद्वार पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 12 मार्च की सुबह बाराद्वार से 3 किलोमीटर आगे सारागांव की ओर खंबा नंबर 651/18 के पास रेलवे ट्रैक के किनारे एक अज्ञात युवक की लाश मिली है, जिसकी सूचना पर बाराद्वार पुलिस मौके पर पहुंचकर शव पंचनामा तैयार करने के बाद शव को बाराद्वार के मरचुरी में रख दिया है। पुलिस ने बताया कि अज्ञात युवक का शव देखने में करीब 25 वर्ष के आसपास का है एवं उसका रंग सांवला है।