सक्ती नगर

सक्ती की गोपाल टाकिज रोड की बदलेगी सूरत, डामरीकरण होगा, धूल से मिलेगी मुक्ति, पार्षद रजनी संजय रामचंद्र ने किया भूमि पूजन

सक्ती- नगर के गोपाल टाकिज रोड में डामरीकरण का कार्य अतिशीघ्र होने जा रहा है। शुक्रवार को वार्ड पार्षद श्रीमती रजनी संजय रामचंद्र ने वार्डवासियों की उपस्थिति में भूमिपूजन किया। जल्द ही इस मार्ग को अब धूल से हनजत मिलने जा रही है। भाजपा नेता संजय रामचंद्र ने कहा कि लोगों की समस्याओं त्रको दूर करने का पूरा प्रयास रहता है। बरसों पुरानी वार्ड की मांग अब पूरी होने जा रही है। उन्होनें कहा कि लोगों की समस्या उनकी समस्या है। जिसके निराकरण के लिए वे तन्मयता से लगे रहते हैं।