क्राइमसक्ती जिलासक्ती नगर

सक्ती क्राइमः भाई के साथ कर रहे थे मारपीट, बचाने गया तो तीन लोगो ने उसे भी पीटा, ईंट से कर दिया वार

सक्ती- भाई के साथ हो रहे विवाद की बात को सूनकर बीच बचाव करने पहुंचे भाई पर्र इंट से वार करने वाले तीन लोगों के विरूद्ध पुलिस ने अपराध कायम किया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक प्रार्थी राकेश कुमार उरांव ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि वह ग्राम बोरदा का निवासी है। वाहन चलाने का काम करता है। उसके भाई बल्लू उरांव ने उसे फोन करके बताया कि गांव की पानी टंकी के पास विजय उरांव, विनोद उरांव, सूर्या उरांव के द्वारा मारपीट की जा रही है। सूचना मिलते ही राकेश अपने भाई को बचाने पहुंचा तो देखा कि तीनो मिलकर हाथ मुक्के से मारपीट कर रहे थे। समझाइस देने के बाद भी वे नहीं माने और उसके साथ भी विवद करते हुए विजय उरांव के द्वारा ईंट से उसके सिर पर वार कर दिया जिससे वह घायल हो गया। बहरहाल पुलिस ने प्रार्थी राकेश कुमार उरांव की सूचना पर तीनों आरोपी के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 34 के तहत अपराध कायम कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।