सक्ती जिला

गायों को बीमारी से बचाने लगा रहे वैक्सीन

सक्ती। ग्राम पंचायत केरीबंधा, सपनाई पाली, अर्जुनी, सरजुनी गांव में हेमोरेजिक्स, सेप्टोसेमिया एण्ड बीक्यू, ब्लैक वाटर जैसी बीमारियों से बचाव के लिए देवेंद्र गोस्वामी के द्वारा गायों को वैक्सीन लगाई जा रही है। ताकि गोवंशों को बीमारी के प्रभाव से बचाया जा सके।