शिक्षकों के मार्गदर्शन से ही संवरता है भविष्य – जीआरएस स्कूल में मनाया गया गुरु पर्व

विद्यार्थियों ने सम्मान और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से किया गुरुजनों का आभार व्यक्त
सक्ती। शिक्षक दिवस के अवसर पर जीआरएस पब्लिक हायर सेकंडरी स्कूल रनपोटा–मुड़पार में गरिमामय समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के संचालक प्राचार्य दूजराम साहू, किरीत साहू सहित समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं का विद्यार्थियों द्वारा पुष्पगुच्छ, उपहार एवं तालियों की गड़गड़ाहट से आत्मीय स्वागत व सम्मान किया गया।

कार्यक्रम में छात्रों ने कविता, नृत्य और भाषण जैसी विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर अपने गुरुओं के प्रति आभार प्रकट किया। विद्यार्थियों ने कहा कि शिक्षकों के मार्गदर्शन और परिश्रम से ही उनका भविष्य संवरता है।
संचालक दूजराम साहू ने अपने संबोधन में कहा कि “शिक्षक ही वह दीपक हैं जो अज्ञान का अंधकार दूर कर ज्ञान का प्रकाश फैलाते हैं। शिक्षक दिवस केवल शिक्षकों का सम्मान नहीं बल्कि शिक्षा और संस्कार की परंपरा को नमन करने का दिन है। हमें गर्व है कि हमारे विद्यालय के शिक्षक बच्चों को न केवल पढ़ा रहे हैं बल्कि उन्हें संस्कारवान नागरिक भी बना रहे हैं।”उन्होंने बच्चों को मेहनत, अनुशासन और ईमानदारी को जीवन का मूल मंत्र मानकर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।

समारोह में विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बच्चों के उत्साह की सराहना की और उन्हें जीवन में उच्च लक्ष्य हासिल करने हेतु सदैव प्रयासरत रहने का आशीर्वाद दिया।
