
सक्ती । नगर पालिका परिषद के अंतर्गत वार्ड नंबर 13 से गजाधर यादव (नान्हू) ने लगातार तीसरी बार पार्षद पद पर जीत का परचम लहराया है, वे अपने प्रतिद्वंद्वी से 254 वोट से बढत हासिल कर एक तरफा जीत हासिल कर वार्ड वासियों का आशीर्वाद प्राप्त किया है। वार्ड नंबर 13 से गजाधर यादव (नान्हू) ने कांग्रेस पार्टी से पार्षद पद के उम्मीदवार के रूप में उन्होंने चुनाव लड़ा था। चुनाव में फॉर्म भरने के बाद से ही इनकी जीत तय मानी जा रही थी। परिणाम की घोषणा के बाद उन्होंने विजय रैली निकाल कर वार्ड वासियों का आभार व्यक्त किया है तथा मां महामाया के दर्शन कर आशीर्वाद लिया है, इस अवसर पर बैगीन दाई भी मौजूद रहीं. गजाधर यादव (नान्हू) शुरू से ही धार्मिक प्रवृत्ति के एवं मिलनसार व्यक्ति के व्यक्तित्व हैं। तथा सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं। इस अवसर पर नवनिर्वाचित पार्षद गजाधर यादव (नान्हू) को शुभचिंतको तथा परिवार जनों ने उज्जवल भविष्य की कामना की.