धार्मिकशिक्षासक्ती जिला
गणेशोत्सव:ज्ञान दायिनी पब्लिक स्कूल जर्वे में विराजे गणपति बप्पा, संचालिका पुष्पांजलि ने कहा- होता है सकारात्मक ऊर्जा का संचार

जर्वे/ सक्ती. ज्ञान दायिनी पब्लिक स्कूल जर्वे में गणेश चतुर्थी का पर्व धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। विद्यालय परिसर में गणेश जी की स्थापना की गई है। शिक्षक शिक्षिकाओं एवं संचालिका श्रीमती पुष्पांजलि सोनवानी, रमेश सोनवानी के नेतृत्व में छात्र छात्राओं द्वारा पूजा अर्चना की जा रही है. गणेश चतुर्थी के पर्व को लेकर पुष्पांजलि सोनवानी ने कहा कि गणेश भगवान की आराधना को लेकर बच्चों में भी खासा उत्साह देखने को मिलता है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. दोनों समय श्री गणेश की आराधना कर प्रसाद का वितरण किया जा रहा है। इसमें ग्रामवासियों की सराहनीय योगदान प्राप्त हो रहा है.