
- विगत 18 वर्षों से निरन्तर हो रहा है आयोजन, दूर दूर से मानस मंडलियां करती है गायन वादन
सक्ती। समीपस्थ ग्राम सकरेली कलां में अखंड नवधा रामायण का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष 18 वां आयोजन 29 मार्च से 7 अप्रैल तक चलेगा। इस आयोजन का शुभारंभ 29 मार्च शुक्रवार को सायं 7 बजे रोशन लाल पटेल सेवानिवृत्त वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न होगा। विशिष्ट अतिथि में श्रीमती विद्या सिदार, प्रेम पटेल, गजालाल साहू, मनोहर लाल पटेल, उत्तम लहरे, संजय सिदार, श्रीमती सुशीला गबेल, सुरिति जायसवाल, परमानंद सिदार, रविप्रकाश सिदार उपस्थित रहेंगे। ग्राम के स्कूल चौक के पास भव्य पंडाल बनाया गया है, पंडाल को काफी भव्यता के साथ आकर्षक सजावट गया है। काफी दूर दूर से मानस मंडलियां उपस्थित होकर गायन वादन व कथा वाचन करती है। आयोजन की सफलता के लिए यशवंत साहू, रामानुज साहू,लोकनाथ पटेल रामप्रसाद पटेल एवं सभी ग्रामवासी सक्रियता से भागीदारी निभा रहे हैं। समिति के द्वारा अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की गई है।