
नए नाम नहीं होंगे शामिल, दूसरे चरण की फिलहाल कोई योजना नहीं
रायपुर। 24 जुलाई 2025। छत्तीसगढ़ सरकार ने महतारी वंदन योजना को लेकर बड़ा निर्णय लिया है। सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि इस योजना में अब किसी भी नए नाम को शामिल नहीं किया जाएगा। साथ ही, योजना के दूसरे चरण को शुरू करने की कोई तैयारी नहीं है।
महतारी वंदन योजना के तहत राज्य सरकार ने पहले चरण में पात्र महिलाओं को 1000 रुपये प्रति माह आर्थिक सहायता देने की शुरुआत की थी। इस योजना को लेकर जनता में उत्साह था और बड़ी संख्या में आवेदन प्राप्त हुए थे। लेकिन अब सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि पहले से चयनित लाभार्थियों को ही राशि का भुगतान जारी रहेगा, नए पंजीयन या नामांकन नहीं किए जाएंगे।
सरकार के इस फैसले से उन महिलाओं को निराशा हुई है जो पहले चरण में नाम जुड़वाने से चूक गई थीं और दूसरे चरण की उम्मीद लगाए बैठी थीं।
सूत्रों के मुताबिक, मौजूदा बजट प्रावधानों और आर्थिक भार को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। हालांकि सरकार ने यह भी कहा है कि योजना का पुनः विस्तार भविष्य में राज्य की वित्तीय स्थिति के आधार पर किया जा सकता है, लेकिन फिलहाल इसका कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है।
क्या है महतारी वंदन योजना?
यह योजना महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के उद्देश्य से शुरू की गई थी, जिसके तहत पात्र विवाहित महिलाओं को प्रतिमाह आर्थिक सहायता दी जाती है। इसका उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना और पारिवारिक निर्णयों में उनकी भागीदारी को मजबूत करना था।