सक्ती नगर

नगर पालिका सक्ती चुनाव: तो इस नाम के साथ चौका सकती है बीजेपी, सम्भवतः आज होगी घोषणा

सक्ती। नगर पालिका चुनाव अपनी गति पकड़ चुका है. बीजेपी की ओर से चौकाने वाले नाम की घोषणा हो सकती है. अभी तक जिन नामों पर चर्चा चल रही थी उनमें से हटकर नाम सामने आने की चर्चाओं ने माहौल गरमा दिया है. अंदरखाने से मिली जानकारी के अनुसार बीजेपी दुल्हन साड़ी के संचालक विकास अग्रवाल(विक्कु) को अपना प्रत्याशी बना सकती है. नगर में इस चर्चा ने जोर पकड़ लिया है. यह नाम कई दावेदारों के लिए झटका है. बहरहाल सूची जारी होने का इंतजार है.  अब देखना होगा कि इस चर्चा में कितना दम है और भाजपा के प्रत्याशी के रूप में कौन मैदान में रहेगा?

screenshot 20250124 083739 facebook4873465939817610704 kshititech
विकास अग्रवाल (दुल्हन साड़ी शो रूम)