सक्ती जिलासक्ती नगर

रगज़ा शिव मंदिर में शिवलिंग का हुआ भव्य श्रृंगार, लालिमा सिदार ने की मनोहारी सजावट

सैकड़ों श्रद्धालुओं ने लिया भाग,

  • संस्थापक अध्यक्ष भवानी सिंह ठाकुर ने दिया मार्गदर्शन

सक्ती। नगर में भक्ति और श्रद्धा से ओतप्रोत वातावरण के बीच शिवलिंग का भव्य श्रृंगार किया गया। इस धार्मिक आयोजन में लालिमा सिदार ने शिवलिंग को पारंपरिक और आकर्षक ढंग से सजाया, जो दर्शनार्थियों के लिए विशेष आस्था का केंद्र बना रहा।

img 20240613 wa02634584718959113361818 kshititech
रग़जा स्थित शिव मंदिर

इस अवसर पर आसपास के अनेक श्रद्धालुओं ने भाग लेकर आयोजन को गरिमा प्रदान की। उपस्थित प्रमुख जनों में भीम महाराज, अजीत साहू, हेमा उरांव, फिरतू उरांव, मंझला उरांव, नेहरू उरांव, राधे उरांव, परश उरांव, सरजू उरांव, फूलशाय उरांव, शैलेन्द्र उरांव, राजेन्द्र उरांव, देवसिंह उरांव, सुशील उरांव, कल्लू उरांव और राज उरांव शामिल रहे।

पूजा-अर्चना के दौरान भजनों और मंत्रोच्चारण के बीच सामूहिक रूप से जलाभिषेक किया गया। श्रद्धालुओं ने शिवभक्ति में लीन होकर वातावरण को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया।

इस अवसर पर मंदिर के संस्थापक अध्यक्ष भवानी सिंह ठाकुर ने भी श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा,
“हमारी सांस्कृतिक पहचान और धार्मिक आस्था हमारे समाज की जड़ें हैं। इस प्रकार के आयोजन न केवल हमें एकजुट करते हैं, बल्कि हमारी परंपराओं को भी आने वाली पीढ़ियों तक पहुँचाने का कार्य करते हैं।”
उन्होंने लालिमा सिदार द्वारा किए गए श्रृंगार की सराहना करते हुए कहा कि “उनका समर्पण और श्रम प्रशंसनीय है, जो समाज के लिए प्रेरणा स्वरूप है।”

कार्यक्रम का समापन सामूहिक आरती और प्रसाद वितरण के साथ हुआ, जिसमें शिव भक्तों से लेकर युवाओं तक ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

प्रातिक्रिया दे