शिक्षासक्ती जिला

जर्वे का ज्ञानदायिनी स्कूल बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध: कृष्ण जन्माष्टमी पर हुए आयोजन में राधा कृष्ण के रूप में बच्चों ने सजकर दी प्रस्तुति

सक्ती। ज्ञानदायिनी पब्लिक स्कूल जर्वे में भगवान श्री कृष्ण जी का जन्म उत्सव मनाया गया। जिसमें नन्हे मुन्ने बच्चे राधा एवं कृष्ण की वेशभूषा में काफी आकर्षक लग रहे थे। इस अवसर पर जन्माष्टमी पर्व मनाने के लिए बहुत सी संख्या में पालक मौजूद रहे। विद्यालय की संचालिका श्रीमती पुष्पांजलि सोनवानी ने बताया कि प्रति वर्ष जन्माष्टमी पर्व पर विशेष आयोजन विद्यालय में होता है बच्चों के सर्वांगीण विकास को देखते हुए बच्चे श्री कृष्ण एवं राधा की वेशभूषा में सज कर आते हैं। जर्वे का ज्ञान दायिनी पब्लिक स्कूल बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबंध है और लगातार विद्यालय में विभिन्न अवसरों पर आयोजन धूमधाम से होते हैं और हमेशा बच्चों की कला को सामने लाने का प्रयत्न किया जाता है। इस प्रकार के कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक शिक्षकों का भी महत्वपूर्ण योगदान रहता है।

img 20240824 wa03658100272789016885087 kshititech