नगरदा पुलिस का शिकंजा: जुआ खेलते पकड़े गए आधा दर्जन आरोपी

सक्ती/नगरदा । श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सुश्री अंकिता शर्मा (भा.पु.से)* अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री हरीश कुमार यादव (रा.पु.से), एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी महोदय सक्ति श्री मनीष कुंवर (रा.पु.से.) के कुशल मार्ग दर्शन में दिनांक 07.09.2025 को जरिए मुखबीर के सूचना मिला कि कोहड़ा पहाड़ी छिंदमुडा के पास कुछ लोग तासपत्ती से काट पत्ती नामक जुआ खेल रहे हैं कि सूचना पर मौके पर तस्दीक कर घेराबंदी कर 6 जुआरियों को धरदबोचा गया।
फड़ एवम पास से जुमला नगदी रकम 15060 रुपए एवं 06 नग मोबाईल कीमती 52500 रु. और 04 नग मोटर सायकल कीमती करीबन 120000रु.जुमला कीमती 187560रूपये को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया हैं एवम आरोपियों का कृत्य धारा 3(2) जुआ प्रतिषेध अधिनियम का पाए जाने से थाना नगरदा में अपराध क्रमांक 77/25 धारा 3(2) जुआ प्रतिषेध पंजीबद्ध कर आरोपियो को दिनांक 07.09.2025 को गिरफ्तार किया गया हैं |उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक महोदय की विशेष टीम और थाना नगरदा स्टॉफ द्वारा की गई |
उक्त 6 जुआरियों के नाम इस प्रकार हैं –
आरोपी 01. दीपक कुर्रे पिता फिरत राम कुर्रे उम्र 35 साल साकिन सेंदरी
02. राजू सिंह चौहान पिता मनमोहन सिंह चौहान उम्र 40 साल साकिन खैरा
03. प्रेम लाल महिलांगे पिता सहेत्तर लाल उम्र 40 साल साकिन खैरा
04. राजेंद्र लहरे पिता रामलाल लहरे उम्र 32 साल साकिन सेंदरी
05. अनिल कुमार सोनवानी पिता छेदू राम सोनवानी उम्र 33 साल साकिन सेंदरी
06. डिकेश जांगड़े पिता शंकर जांगड़े उम्र 27 साल साकिन सेंदरी थाना नगरदा जिला सक्ति