सक्ती जिला

लखन पटेल सक्ती के नए टी आई, हरदिहा पटेल समाज ने किया स्वागत

सक्ती। हरदिहा पटेल समाज जिला सक्ती के समस्त पदाधिकारीगणों ने नवपदस्थ थाना प्रभारी लखन लाल पटेल से सौजन्य मुलाकात की गई। जिसमें अधिवक्ता रथ राम पटेल, प्रेम लाल पटेल, शोभा राम पटेल, ब्यास नारायण,एकम्बर पटेल,धनेश्वर पटेल, साहेब लाल पटेल, धना राम पटेल, कुलदीप पटेल,जगदीश पटेल, घनश्याम पटेल, नेत राम पटेल,टकेश पटेल, घनश्याम पटेल,नारायण पटेल मुकेश प्रभात,सहित पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

प्रातिक्रिया दे