
नशा मुक्ति अभियान के तहत त्वरित दबिश, आरोपी न्यायिक रिमांड पर भेजे गए
सक्ती— जिले में नशा कारोबार पर शिकंजा कसते हुए थाना हसौद पुलिस ने अवैध महुआ शराब की बिक्री में लिप्त दो आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ा है। कार्रवाई ग्राम अमोदा में की गई, जहां आरोपी कच्ची महुआ शराब बेचने के फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहे थे।
वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने कुल 16 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब जब्त की है, जिसकी अनुमानित कीमत ₹1600 है।
गिरफ्तार आरोपी व जप्ती विवरण:
1️⃣ बुधराम जाटवर (उम्र 54 वर्ष) – कब्जे से 9 लीटर महुआ शराब (कीमत ₹900)
2️⃣ जेठूराम जाटवर (उम्र 49 वर्ष) – कब्जे से 7 लीटर महुआ शराब (कीमत ₹700)
दोनों आरोपी ग्राम अमोदा, थाना हसौद के निवासी हैं।
प्राप्त सूचना पर तत्काल संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरीश कुमार यादव (रा.पु.से.), एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) चंद्रपुर श्री सुमित गुप्ता (रा.पु.से.) के निर्देशन में टीम गठित कर त्वरित दबिश दी गई।
आरोपियों के विरुद्ध थाना हसौद में धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उन्हें दिनांक 27 जुलाई 2025 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
पुलिस टीम:
यह सराहनीय कार्रवाई निरीक्षक नरेंद्र यादव (थाना प्रभारी हसौद) के नेतृत्व में सउनि बिसोहन चंद्रा, प्र.आर. नंदूराम साहू, आरक्षक घनश्याम पाण्डेय, कमलेश धारिया, राजेन्द्र कुर्रे, शिवगोपाल रात्रे, तथा महिला आरक्षक गुरबारी दिनेश द्वारा अंजाम दी गई।
हसौद पुलिस का स्पष्ट संदेश: नशे के सौदागरों के लिए नहीं है जगह!
जिला सक्ती में अवैध शराब, जुआ और नशीली सामग्री के विरुद्ध अभियान लगातार जारी रहेगा।