सक्ती जिला

मां महामाया मंदिर में मत्था टेका, वहीं मंदिर के बाहर गरीबों को कंबल वितरण किया डॉ. चरणदास महंत ने, कुछ इस अंदाज में लोगों ने दी बधाईयां

सक्ती। नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत ने समर्थकों, शुभचिंतकों व परिजनों के साथ अपना जन्मदिन धूमधामपूर्वक मनाया। उन्होंने बाबूजी स्व. बिसाहू दास महंत की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर जहां उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए, वहीं तुर्रीधाम पहुंचकर भोलेनाथ और सक्ती स्थित हनुमान मंदिर और मां महामाया मंदिर पहुंचकर मत्था टेका और लोक कल्याण की कामना की। जन्मदिन के मौके पर उन्होंने अपने समर्थकों के बीच केक काटा, उनके समर्थकों ने उनका मुंह मीठा करा उन्हें जन्मदिन की बधाई दी और उनके दीर्घायु होने की कामना भी की। डॉ. महंत से मिलने व उन्हें बधाई देने रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा,डबरा, खरसिया, जांजगीर-चांपा के समर्थकों का दिन भर तांता लगा रहा।

Untitled 1 copy 10 kshititech

जन्मदिन की शुभ घड़ी में नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने सर्वप्रथम सारागांव में अपने पूज्य बाबूजी स्व. बिसाहू दास महंत और माताजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। इसके उपरांत वे अपनी धर्मपत्नी व सांसद श्रीमती ज्योत्स्ना महंत, पुत्र सूरज महंत, पुत्री, दामाद के अलावा अन्य परिजनों व समर्थकों के साथ तुर्रीधाम पहुंचे, जहां उन्होंने भोले बाबा का दर्शन कर उनसे आशीर्वाद मांगा। यहां आसपास के क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं व समर्थकों का हुजूम महंत जी से मिलकर उन्हें बधाई देने उमड़ पड़ा। तुर्रीधाम में दर्शन उपरांत उन्होंने सीधे सक्ती स्थित सिद्ध हनुमान मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की और मां महामाया मंदिर में मत्था टेका, वहीं मंदिर के बाहर गरीबों को उन्होंने कंबल भी वितरण किया। इसके बाद वे बिसाहू दास उद्यान पहुंचे, जहां किसान नेता सादेश्वर गबेल ने धान की बाली से बनी माला पहनाकर महंत जी का स्वागत किया। इसके उपरांत डॉ. महंत ने बाबूजी की प्रतिमा पर धान की बाली से बनाई गई माला अर्पित कर उन्हें नमन किया।
इस अवसर पर उनके साथ विधायक बालेश्वर साहू जैजैपुर, पूर्व मंत्री नोबेल वर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष सुषमा दादू जायसवाल, दादू जायसवाल, श्याम सुंदर अग्रवाल, गिरधर जायसवाल, पिंटू ठाकुर, बंटी धनजल, नरेश गेवाड़ीन, आनंद अग्रवाल रिंकू आनंद अग्रवाल,मेनका जायसवाल, इशिता जायसवाल,उगेंद्र (पप्पू), राहुल अग्रवाल, सोनू कुरैशी, भूरू अग्रवाल, मनोज जायसवाल, पीयूष रॉय, दिगंबर चौबे, महबूब खान, लाला सोनी, ईश्वर लोधी, अमित राठौर, नान्हू भांचा, रामसजीवन देवांगन समेत काफी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता व समर्थक मौजूद थे।

Untitled 2 copy 12 696x468 1 kshititech

नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने सपरिवार अपने समर्थकों के बीच केक काटकर जन्मदिन मनाया। इस अवसर पर जमकर आतिशबाजी हुई। उन्होंने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप लोगों का प्यार ही हमारे साथ है, हमेशा रहा है और हमेशा रहेगा। डॉ. महंत ने काफी संख्या में मौजूद उनके समर्थकों के बीच धूमधाम से जन्मदिन मनाते हुए सबका शुक्रिया अदा किया और कहा कि आप सब हमारी शक्ति हैं। हमारे हर कार्य में हमारा सहयोग करने के लिए हमारे साथ खड़े होने के लिए आप सभी का दिल से शुक्रिया। आप लोगों का साथ दिन प्रतिदिन इसी प्रकार से हमारे साथ बना रहे। जन्मदिन के अवसर पर फोन, मोबाइल, सोशल मीडिया से बधाई देने का सिलसिला दिन भर चलता रहा।

WhatsApp Image 2024 12 13 at 17.40.39 1 kshititech

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया फल वितरण, निरूशुल्क स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन
विधायक एवं नेता प्रतिपक्ष छत्तीसगढ़ विधानसभा डॉ. चरण दास महंत के जन्मदिन के अवसर पर सवेरे 9रू30 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सक्ती में मरीजों एवं उनके परिजनों को प्रतिवर्ष की भांति अधिवक्ता राकेश महंत एवं उनके साथियों द्वारा फल वितरण किया गया। कचहरी परिसर में 11रू30 बजे से दोपहर 3 बजे तक निरूशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया जिसमें सैकड़ों अधिवक्ताओ, न्यायालयीन कर्मचारियो, जनपद पंचायत, राजस्व विभाग के कर्मचारियों, पक्षकारो पत्रकारों, ग्रामीणो एवं नागरिकों ने अपना स्वास्थ्य जांच कराया तथा आवश्यकता अनुसार दवा प्राप्त किया ।
इस अवसर पर अधिवक्ता राकेश महंत ने डॉ चरण दास महंत की उत्तम स्वास्थ्य एवं सुदीर्घ जीवन की कामना ईश्वर से करते हुए डॉ महंत को लोकप्रिय, जननायक गरीबों का मसीहा निरूपित किया। दोपहर 2 बजे महामाया मंदिर में पूजा अर्चना पश्चात डॉक्टर चरण दास महंत, कोरबा सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरण दास महंत, सूरज चरणदास महंत ,सुप्रिया महंत एवं राकेश महंत ने मंदिर परिसर में जरूरतमंद महिलाओं को कंबल वितरित किया।

WhatsApp Image 2024 12 13 at 17.47.38 1 kshititech

उक्त कार्यक्रम में शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दिगंबर प्रसाद चौबे नरेश सेवक अध्यक्ष जिला अधिवक्ता संघ शक्ति ठाकुर गुलजार सिंह सूरित राम चंद्रा संजय अग्रवाल श्याम सुंदर अग्रवाल नरेश गेवाड़ीन राहुल अग्रवाल सोनू कुरैशी सुभाष देवांगन राम सजीवन देवांगन गजाधर यादव संतोष सोनी लाला चंदन देवांगन रन साय बरेठ घसिया दास महंत दया दास महंत घनश्याम देवांगन राकेश राठौर धनेश्वर जायसवाल राजेश शर्मा गोविंद भार्गव साधेश्वर गबेल बंटी धांजल गिरधर जायसवाल पिंटू ठाकुर टीकाराम कुर्रे मेनका जायसवाल अनीता महंत, जय महंत, कलावती सांडे अलका जायसवाल, केवरा साहू, रथ राम पटेल, दिनेश बरेठ, केवरा कुर्रे, संजय कोसले, दीप्ति टंडन, महादेव निराला, कलेश्वर कुर्रे, क्लेश पटेल, निर्मल दास महंत, संत राम उरांव, अधिवक्तागण लीलाधर चंद्रा, संदीप बनाफर, संतोष जायसवाल, शकील मोहम्मद, ऋषिकेश चौबे,पवन शर्मा, पीयूष राय, अरविंद भारद्वाज, मनोज जायसवाल, महेश अग्रवाल ,ईश्वर देवांगन, सुभाष शर्मा, देवेंद्र निर्मलकर, गजाधर साहू, सुरित राम चंद्रा, उदय वर्मा, दादू चंद्रा, प्रमोद पांडे, रऊफ खान, मनोज अग्रवाल, दुर्गा साहू, मुन्ना पटेल,सुरेंद्र शर्मा, भीम देवांगन, संतोष साहू, अश्वनी राठौर, अजीत सिंह क्षत्रिय, चंद्र कुमार भारद्वाज, कमल साहू, हुलास राम चौहान, कृष्ण कुमार साहू, कृष्ण कुमार देवांगन, छवि पटेल, प्यारे पटेल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सक्ती के चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अतिक शेख फार्मासिस्ट रामगोपाल थवाईत विवेक थवाईत श्रीमती प्रतिभा साहू एएनएम श्रीमती प्रतिमा साहू एम एलटी स्टाफ नर्स श्रीमती कमलेश चंद्रा श्रीमती नीलिमा चंद्रा गुंजा सिदार श्रीमती गीतांजलि यादव एएनएम श्रीमती अंजू रत्नाकर सुमन टोप्पो लक्ष्मी यादव वैभव बरेठ झंडा राम विष्णु दास महंत धनंजय पटेल सहित अन्य उपस्थित थे।