पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने देखा था नवीन ,सक्षम और समृद्ध भारत का सपना – त्रिलोकचंद जायसवाल

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर कांग्रेस जनों ने पुष्पांजलि अर्पित की
सक्ती। देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर कांग्रेस जनों ने बिसाहू दास महंत उद्यान में पुष्पांजलि कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष त्रिलोक चंद जायसवाल ने कहा कि भारत रत्न राजीव गांधी की स्मृति बनाए रखना सिर्फ रस्म अदायगी नहीं बल्कि उसे सपना का भी सम्मान होगा जो उन्होंने नवीन सक्षम और समृद्ध भारत के लिए देखा था।
श्याम सुंदर अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ की सरकार भी राजीव गांधी के सपने को लेकर आगे बढ़ रही है। इसी प्रकार कांग्रेस नेता अमित राठौर ने कहा कि आज जो हम आधुनिक युग में अत्याधुनि के वस्तुओं का इस्तेमाल कर रहे हैं वह राजीव गांधी जी की सोच का ही परिणाम है। कांग्रेस नेत्री अलका जायसवाल ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को याद करते हुए कहा कि उन्होंने तकनीकी और विज्ञान से संपन्न ऐसे राष्ट्र की संकल्पना की थी जो मानवीय और लोकतांत्रिक मूल्यों से युक्त हो।

21वीं सदी में भारत को तकनीकी रूप से दक्ष राष्ट्र बनाने का स्वप्न देखने वाले राजीव गांधी हमें सबसे ज्यादा याद आते हैं। इसी प्रकार नरेश गेवाडिन ने कहा कि राजीव गांधी जी का प्रयास था कि भारत पारस्परिक सद्भावना का एक ऐसा गुलदस्ता बने जो नवनिर्माण के साथ विकास की मंजिल की ओर निरंतर बढ़ता रहे। इस अवसर पर श्याम सुंदर अग्रवाल, नरेश गेवाडिन, रथराम पटेल, कमल शर्मा, अमीरचंद, हेमलाल सोनी, रोहित यादव, अजय बारेठ,ब्लॉक काग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष कन्हैया कंवर, विजया जायसवाल, राकेश राठौर, गिरधर जायसवाल, पिंटू ठाकुर, घनश्याम देवांगन, भवानी तिवारी, मनीष कथूरिया मौजूद रहे।
