सक्ती जिला

श्रीमद्भागवत कथा महापुराण ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन 7 से जाजंग में

सक्ती- संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा महापुराण ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन आगामी 7 दिसंबर से 15 दिसंबर तक ग्राम जाजंग में किया जा रहा है। आयोजक परिवार के चमार सिंह पटेल ने बताया कि पावन कथा प्रसंग कलश यात्रा कला स्थापना के साथ 7 दिसम्बर को प्रारम्भ होगी वहीं 8 दिसंबर को गौकर्ण उपाख्यान सृष्टि वर्णन 09 दिसंबर को होगा।. अ्जामिल ध्रुव प्रह्लाद चरित्र 10 नवंबर को होगा तथा 12 दिसंबर को कृष्ण बाल लीला गोवर्धन पूजा 16 दिसंबर को सुदामा चरित्र, 14 दिसम्बर को सुभद्रा हरण, 15 दिसम्बर को तुलसी वर्षा, हवन एवं ब्राह्मण भोजन का आयोजन किया गया है। संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन ग्राम जाजंग में किया जा रहा है इसमें कथा व्यास अनुसुइया नन्दन पंडित कौशलेंद्र दुबे होंगे। वहीं आचार्य पंडित प्रकाश पांडे होंगे। ग्रामीणों से अधिक से अधिक संख्या में भागवत कथा में शामिल होने की अपील आयोजक परिवार के द्वारा की गई है।