“मददगार” गौतम शर्मा समाजसेवा के क्षेत्र में अग्रणी कार्य करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित, गौतम ने कहा – मददगार बनों, लोगों की आवाज बनों यही असली मानव सेवा

सक्ती – जब किसी के “मददगार” बनो तब यह मत सोचो कि आगे क्या होगा? यदि आप कुछ अच्छा कर रहे हैं तो निश्चित तौर पर आपकी ओर सबकी नजर होगी। “हेल्पिंग हैंड्स” के नाम से मशहूर समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रणी रहने वाले समाजसेवी गौतम शर्मा स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सम्मानित किए गए।
विधायक, कलेक्टर और एसपी ने किया सम्मानित –
हमेशा जनसेवा के क्षेत्र में लगे रहने वाले गौतम को स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान समाज सेवा के क्षेत्र में जिला प्रशासन के द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर चंद्रपुर विधानसभा के विधायक राम कुमार यादव, सक्ती जिले की कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना, पुलिस अधीक्षक एम आर अहिरे सहित तमाम जिले की अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे। इस अवसर पर कांग्रेस नेता गिरधर जायसवाल एवं पिंटू ठाकुर भी मौजूद रहे।

मददगार बनो, लोगों के हाथ से हाथ मिलाओ, लोगों की आवाज बनो – गौतम शर्मा
जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित होने के बाद गौतम शर्मा ने कहा कि वह हमेशा लोगों के सहयोग करने के लिए तत्पर रहते हैं। जब कभी भी लोगों को उनकी आवश्यकता होगी वे निःसंदेह उनसे संपर्क कर सकते हैं वह लोगों की मदद करने का हर संभव प्रयास करते हैं।

तो इसलिए चर्चा में आए थे गौतम –
विगत कुछ वर्षों पूर्व मानसिक रूप से कमजोर विक्षिप्त अधेड़ उम्र के व्यक्ति को नहला धुला कर नए कपड़े पहना कर उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराने की व्यवस्था उनके द्वारा की गई थी। मैले कपड़े पहने उस व्यक्ति पर किसी की नजर नहीं पड़ रही थी।

लेकिन गौतम शर्मा ने जैसे ही उसे देखा उसे अपने हाथों से नहलाया ,धुलाया, उसके बाल बनवाएं और उसकी तब तक देखरेख करते रहे जब तक उसे उचित स्थान तक पहुंचा नहीं दिया गया। ऐसे ही जरूरतमंद लोगों की निरंतर भी सेवा करते रहते हैं और आने वाले समय में भी वहीं से अनुरोध जारी रखने के लिए संकल्पित हैं।
एकता पत्रकार संघ ने भी किया था सम्मानित _
उनके नेक दिल इंसान उनकी कार्यशैली को देखते हुए एकता पत्रकार संघ द्वारा आयोजित कला एवं सम्मान समारोह में भी समाज सेवा के क्षेत्र में गौतम शर्मा को सम्मानित किया गया था। उस समय की शक्ति जिले की कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने उनकी तारीफ की थी।
