शिक्षासक्ती जिला

स.शि.म. पोरथा में हर्षाेउल्लास पूर्व मनाया गया हिन्दु नव वर्ष

सक्ती –  सरस्वती शिशु मंदिर पोरथा में हिन्दू नववर्ष हर्षोउल्लास पूर्व मनाई गई। दुर्गा बाल विकास समिति पोरथा के व्यवस्थापक उमाशंकर राठौर एवं विद्यालय परिवार के द्वारा जगत जननी मॉ अम्बे भवानी एवं मर्यादा पुरूषोत्त्म श्री रामचंद्र जी के तैल चित्र की पूजा-अर्चना कर कार्यक्रम शुरू की गई। जिसके पश्चात पूरे गांव में प्रभात फेरी निकाली गई, जिससे गांव का माहौल भक्तिमय हो गया। इस दौरान हिन्दु नव संबंधित गीत बाजाए गए एवं नारे लगाए गए। पुरे गांव जय श्री राम के नारों से गंुजायमान रहा। सभी लोगों ने अपने-अपने घरों में भगवा ध्वज लगाए और हाथों में भगवा ध्वज लिए गांव की प्रभात फेरी किया एवं सभी से शाम को दीप प्रज्वालित करने की अपील की गई। प्रभात फेरी में विद्यालय के बहने देवी मां के वेश-भूषण में सजे हुए थे। मानों ऐसा प्रतीत हो रहा था जैसे देवियां स्वर्ग लोक से पधारे हुए है। कार्यक्रम में विद्यालय  के छात्रों, शिक्षकों और स्थानीय निवासियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस अवसर पर उमाशंकर राठौर ने सभी को हिन्दू नववर्ष की शुभकामनाएं दीं और इस दिन के महत्व पर प्रकाश डाला। इस प्रकार सरस्वती शिशु मंदिर पोरथा में हिन्दु नववर्ष का आयोजन सभी के लिए यादगार अनुभव रहा। जिसमें मोहित राम साहू (सदस्य), छोटे लाल यादव, भाागीरथी राठौर, राजेश राठौर, विनोद कुमार यादव एवं विद्यालय के सभी आचार्य आचार्यों का विशेष योगदान रहा।