
- हर जगह पर लहराते दिखेंगे भगवा पताका, 160 गांव की धर्मसेना मातृशक्ति होंगी शामिल
सक्ती– इस वर्ष हिंदू नव वर्ष का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किए जाने की तैयारियां लगभग अंतिम चरण पर है। आगामी 9 अप्रैल को राम सप्ताह में श्रीराम आरती के साथ शोभायात्रा निकाली जाएगी जिसमें हजारों की संख्या में ग्रामीण क्षेत्र तथा शहरी क्षेत्र के लोग शामिल होंगे। आयोजक धर्म सेना जिला सक्ती के रूपेंद्र गबेल ने बताया कि हिंदू नववर्ष को लेकर विशेष तैयारी की जा रही है। कसेर पारा के राम सप्ताह के पास 160 गांव की धर्म सेना मातृशक्ति की महिलाएं 9 से 10 बजे तक एकत्र होंगी। राम सप्ताह समिति के तत्वाधान में यहां आरती पश्चात अल्पाहार की व्यवस्था रहेगी। रूपेंद्र गबेल ने बताया कि पूरे शहर को भगवामय करने के लिए विभिन्न समासेवी संस्थाओं से भी चर्चा की जा रही है कि वे इस कार्यक्रम में अपना सहयोग प्रदान करें।

शोभायात्रा कसेर पारा से बाजार गौरव पथ से हास्पिटल चौक होते हुए नवधा चौक से हनुमान मंदिर हनुमान गेट पहुंचेगी। जहां हनुमान जी की आरती और हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा। इस वर्ष छ.ग. के पारंपरिक वेशभुषा और वाद्य यंत्रों के साथ विशेष रूप से शोभायात्रा निकाली जाएगी। बताया जा रहा है कि इस बार इस शोभायात्रा में नगर सहित आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों से लगभग 5 हजार लोग शामिल हो सकते हैं। वही शोभायात्रा को लेकर पूरे नगर में झंडे बेनर सहित स्वागत द्वार लगाए जाएंगे। हनुमान गेट के पास भण्डारे का आयोजन भी किया जाएगा। विदित हो कि हिंदू नववर्ष के उपलक्ष्य में प्रतिवर्ष शोभायात्रा नगर में निकाली जाती है। इस बार भी भव्य रूप देने के लिए आवश्यक तैयारियां लगभग पूर्णता की ओर है। आयोजन समिति ने भी सभी से अधिक से अधिक संख्या में शोभायात्रा में शामिल होने की अपील की है।
