राजनीतिकसक्ती जिला

बाबूजी के सपनों को पूरा करने राजनीति में आये, उनका सपना था आने वाली पीढ़ी समृद्ध हो – डॉ महन्त

सक्ती – स्व. बिसाहू दास का महन्त का सपना था हर खेत को पानी हर हाथ को काम मिले हम भले ही समृद्ध न हो हमारी आने वाली पीढ़ी समृद्ध हो ऐसे सोच के महामानव थे। उक्त विचार  स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पूर्व मंत्री स्व बिसाहू दास महन्त की एक अप्रैल को 101वी जन्मजयंती समारोह के अवसर पर आयोजित सक्ती के बिसाहू दास महन्त उद्यान में कही गई। पूर्व मंत्री नोवेल वर्मा ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि स्व. बिसाहू दास मंहत के रोम रोम में संत कबीर की सत्यता बसी थी। देश प्रदेश औऱ पार्टी को अभावों के बीच सम्भाला।

हनुमान मंदिर व महामाया मंदिर में की पूजा अर्चना-

आज नवरात्रि पर्व एवं स्व. बिसाहू दास महन्त के 101वी जयंती के अवसर पर नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महन्त ने हरेठी स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना की वहाँ के ग्रामवासियों ने नवनिर्वाचित सरपंच सारिका सोमेंद्र सिंह के नेतृत्व में स्वागत किया। नगर के मध्य कचहरी चौक पर पार्षद संतोष कुमार सोनी, रामसजीवन देवांगन, गजाधर यादव, रिक्की सेवक, लेखनी देवांगन, लालू प्रधान ने स्वागत किया। थाने परिसर के हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना की महामाई मन्दिर में डॉ महन्त ने पूजा अर्चना की। इस अवसर पर आनंद अग्रवाल, उगेन्द्र अग्रवाल, भुरू अग्रवाल, हरीश अग्रवाल, सुभाष देवांगन, गीता देवांगन ने स्वागत किया।

स्व बिसाहू दास महन्त उद्यान में माल्यार्पण कर दी गई श्रद्धांजलि-

उसके पश्चात स्व बिसाहू दास महन्त उद्यान में आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में पहुँचकर माल्यार्पण कर श्रध्दा सुमन अर्पित किया। वहां पर श्रीमती सुषमा जायसवाल रीना गेवाडीन, जिला कॉग्रेस अध्यक्ष त्रिलोक चन्द जायसवाल, गिरधर जायसवाल, पिंटू ठाकुर, महबूब खान, नरेश गेवाडीन, अमित राठौर, सधेश्वर गवेल ने स्वागत करते बिसाहू दास महन्त को श्रद्धांजलि अर्पित की। आयोजन में जिले भर से बड़ी संख्या में  कॉग्रेस जनो विधायक, पूर्व विधायक, जनपद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सरपंच जनपद सदस्य गण ने कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति उक्त कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महन्त,  विधायक रामकुमार यादव, नरेश गेवाडीन, पूर्व मंत्री नोवेल वर्मा, पूर्व विधायक चैनसिंह सामले, गुलज़ार सिंह, आनंद अग्रवाल, रूपनारायण साहू, जनपद पंचायत सक्ती के अध्यक्ष नीतू ऋषि राय, उपाध्यक्ष बंशी खांडे, जिला कॉग्रेस अध्यक्ष दादु जायसवाल, रश्मि गवेल, अमित राठौर,  प्रीतम अग्रवाल, राइस किंग खूंटे,  कुसुम यादव, रामु जायसवाल, जिला पंचायत सदस्य सरोज डडसेना, सरपंच अशोक यादव, विशाल जांगडे, संजय सिदार, जनपद सदस्यगण ज्ञानिक खांड़े, उषा कंवर, दिलसाय कंवर, अमर सिंह राठिया, शान्ति लहरे, सुनीता श्रीवास, शैल यादव ,अनिता सिदार, सत्यप्रकाश महन्त, टनकेश्वर पटेल, मोंगरा बाई, रामेशवरी गवेल, राजू राठौर, अलका जायसवाल, ईश्वर लोधी, सुरेश देवांगन, प्यारे लाल पटेल, रन साय बरेठ, उमेश यादव, सावित्री गवेल, बलराम पांडे, सहस राम कर्ष, विजय सूर्यवंशी, रुकसाना बेगम, विजया जायसवाल, अंजू राठौर, मनोज जायसवाल, पीयूष राय, सचिव पटेल, पूरन दास महन्त सहित विभिन्न क्षेत्रों से आये कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।