फगुरम

हाईवा चालक ने जान बूझकर वाहन से बेरहमी से कुचलकर 10 गायों का किया निर्मम हत्या

आक्रोशित ग्रामीणों ने भद्री चौक में क्या चक्काजाम, उक्त आरोपी वाहन चालक के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की किया मांग

फगुरम। भद्री चौक के पास एक हाईवा वाहन चालक द्वारा जानबूझकर सड़क पर बैठे 10 गायों को वाहन से  बेरहमी से कुचलकर उनकी निर्मम हत्या कर दिया, जिससे आक्रोशित गौ सेवकों एवं ग्रामीणों द्वारा भद्री चौक के पास चक्काजाम कर दिया गया और उक्त आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग किया गया। घटना फगुरम चौकी अंतर्गत भद्री चौक के पास दिनांक 3 सितंबर की सुबह लगभग 5 बजे की है। चक्का जाम लगभग सुबह 6:00 बजे से 9 बजे तक रहा, जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस चौकी प्रभारी द्वारा समझाइश देने पर चक्काजाम समाप्त कर दिया गया और उक्त आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई।

प्रातिक्रिया दे