
सक्ती/बाराद्वार – स्थानीय श्रीराम मंदिर परीसर में 14 से 22 अप्रैल तक श्री रामकृष्ण नाम जप सप्ताह महायज्ञ का आयोजन किया गया है, जिसकी तैयारी अंतिम चरण में है। 14 अप्रैल को दुर्गा मंदिर से शाम 4 बजे गाजे बाजे के साथ सैकडो महिलाओं की अगुवाई में कलश यात्रा निकाली जायेगी, जो नगर भ्रमण करते हुए राम मंदिर पहुॅचेगी, जहॉ श्री रामकृष्ण नाम जप सप्ताह महायज्ञ के आयोजन का आगाज होगा। आयोजन समिति के सदस्यो ने बताया कि आयोजन स्थल में श्रीराम कुटी रूपी आकर्षक पंडाल निर्माण का काम जोर शोर से चल रहा है, 8 दिन तक चलने वाले आयोजन के लिए नगर के लोग एवं आयोजन समिति के सदस्य जूटे हुए है। श्री रामकृष्ण नाम जप सप्ताह महायज्ञ में 7 दिनो तक लगातार बिना रूके भगवान श्रीकृष्ण जी की फेरी हरे रामा हरे कृष्ण वचनो के बोल के साथ लगाई जायेंगी, जिसके लिए उडीसा के श्रीकृष्ण भक्तो को भी आमंत्रित किया गया है।