सक्ती जिला

सरपंच ने शुरू की बेटी की विवाह पर 2100 रुपये शगुन देने की परंपरा

बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ को लेकर ग्राम परसा के सरपंच की सराहनीय पहल, चुनावी वादा निभा रहे सरपंच बबली दिलहरण सिदार

सक्ती/अड़भार |  ग्राम पंचायत परसा में नवनिर्वाचित सरपंच ने अच्छी पहल की शुरुआत की है। सरपंच द्वारा ग्राम पंचायत परसा में अंतर्गत किसी भी बेटी की शादी होने पर बेटियों के लिए 2100 रुपये शादी में आर्थिक सहयोग देने का ऐलान किया है। इसी कड़ी में पहल की शुरुआत करते हुए सरपंच द्वारा कामनी सिदार पिता बिलहारी सिदार, वही इसी तरह दुर्गेश्वरी बरेठ पिता सनत बरेठ को बतौर शगुन 2100 का आर्थिक सहयोग प्रदान किया गया। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ को लेकर ग्राम परसा सरपंच ने सराहनीय पहल की है। सरपंच बबली दिनहरण सिदार ने अपने चुनावी वचन कन्या के विवाह पर 2100 रुपये देने के अपने वचन को बखूबी भी निभा रहे हैं। हाल ही में गांव में हुए बेटी की शादी में पहुंच कर उन्होंने गांव के बेटी को  बतौर शगुन के रूप मे 2100 प्रदान किए। उनकी इस पहल की हर ओर सराहना हो रही है।