क्राइमसक्ती जिला

सक्ती थाने से चंद कदम दूर से मोटर सायकल पार, पुलिस बनी मूकदर्शक, चोरों के हौसले सातवें आसमान पर

  • चोरों को पकड़ने में पुलिस को नहीं मिल रही सफलता

सक्ती। दोपहिया वाहनों के चोरी होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक बार फिर नगर से दो पहिया वाहन की चोरी की गई है। इस बार शिक्षक पंडित ओम प्रकाश चौबे की बाइक को चोरों ने निशाना बनाया। जानकारी देते हुए पंडित ओम प्रकाश चौबे ने बताया कि उनके लाल रंग की होंडा शाइन मोटरसाइकिल सीजी 11 ए डी 3341 विगत 31 मई को अज्ञात चोरों के द्वारा पार कर दी गई है। आज रिपोर्ट लिखवाई 5 दिन बीतने के बावजूद भी उनकी गुप्ता होटल के पास से चोरी हुई मोटरसाइकिल का पता नहीं चल सका है। विडंबना ही कहेंगे कि थाने से चंद कदम दूरी पर ही इस घटना को अंजाम दिया गया था।

IMG 20230605 WA0000 kshititech
सीजी 11 एडी 3341 नंबर की बाइक जो चोरी हुई है

कचहरी चौक में तमाम सीसीटीवी कैमरे लगे होने के बावजूद भी पुलिस के हाथ अब तक चोरों तक नहीं पहुंच पाए हैं। इससे इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि चोरों के हौसले कितने बुलंद हैं। उन्हें अब थाने में पुलिस वालों की मौजूदगी कभी कोई भय नहीं है। अब इसे पुलिस की लापरवाही माने या फिर चोरों के बढ़ते हुए हौसलों को जिम्मेदार माने जो चंद कदम दूरी पर ही चोर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। पहले भी कई मोटरसाइकिल नगर से पार हो चुकी हैं लेकिन अभी तक किसी भी प्रकार का पता नहीं चल सका है। मोटरसाइकिल चोरी होने की वारदात पर घरों में हुई चोरी के भी कई चोर अभी तक पकड़े नहीं जा सके हैं। ऐसा लग रहा है मानो जिला बनने के बाद से पुलिसिया कार्यवाही शून्य सी हो गई है। अपनी मोटरसाइकिल चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराते हुए ओमप्रकाश चौबे ने बताया कि 31 मई को दोपहर 3:15 से 5:45 के बीच गुप्ता होटल के पास से उनकी गाड़ी चोरी हुई है। सूचना पर पुलिस ने एफआईआर तो दर्ज कर ली है किंतु अभी तक चोरों का पता नहीं चल सका है। स्वयं प्रार्थी ने भी अपने स्तर पर वाहन की खोजबीन की लेकिन कुछ भी पता नहीं चल सका है। फिलहाल पुलिस अज्ञात आरोपी के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध कर विवेचना कर रही है। पुलिस की माने तो सीसीटीवी फुटेज निकालकर चोरी करने वाले आरोपियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।