सक्ती जिला

डीजे म्यूजिकल बॉक्स के अंदर छिपा रखी थी अवैध शराब, एक महिला से 31.5 लीटर महुआ शराब जब्त 

सक्ती- नगर में अवैध महुआ शराब पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। डीजे के बाक्स में अवैध शराब काफी मात्रा में रखी गई थी। महुआ शराब के भण्डारण के तरीके को देखकर अधिकारी भी हमप्रत रह गए। गहन छानबीन के बाद 31.5 लीटर महुआ शराब जब्त करने की कार्रवाई की गई। आबकारी के एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। मिली जानकारी के अनुसार प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी नितिन शुक्ला के मार्गदर्शन में 16 जनवरी को सोंठी निवासी पदमाबाई के द्वारा अवैध रूप से महुआ शराब का भंडारण कर ग्राहकों को महुआ शराब बेचने की मुखबीर से प्राप्त सूचना के आधार पर पहले छद्म खरीददार से महुआ शराब की खरीददारी कराई गई । महुआ शराब बिक्री की पुष्टि पर छापामार कार्रवाई की गई। 

डीजे म्यूजिकल बाक्स के अंदर छिपा रखी थी अवैध शराब- 

काफी छानबीन के बाद पदमाबाई के कमरे में रखे डीजे के म्यूजिक बाक्स के अंदर छिपाकर रखा 2 नग बड़ी प्लास्टिक की पन्नी प्रत्येक में भरा 15 लीटर महुआ शराब और ग्राहकों को बेचने के लिए 10 नग प्लास्टिक पाउच प्रत्येक में 150 मिली महुआ शराब बरामद किया गया। इस प्रकार कुल 31.5 लीटर महुआ शराब जब्त किया गया। आरोपिया के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) क 34(2) 59 के तहत प्रकरण दर्ज कर न्यायालय से रिमांड लेकर जेल दाखिल किया गया। उपरोक्त कार्रवाई में आबकारी वृत्त सक्ती प्रभारी सहायक जिला आबकारी अधिकारी आशीष उप्पल की टीम में आबकारी प्रधान आरक्षक रघुनाथ पैकरा, आबकारी स्टाफ भारती, और कमलेश यादव, परसराम कहरा का सराहनीय योगदान रहा।