सक्ती जिला

दिशा समिति बैठक के बाद तत्काल कार्रवाई, किसानों को मिली बड़ी राहत, सांसद के निर्देश पर कलेक्टर की सक्रिय पहल, सक्ती जिले को मिला 481 टन यूरिया खाद

सक्ती। 4 सितंबर को सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े की अध्यक्षता में जिले की पहली दिशा समिति (दिशा समिति – जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति) की बैठक जिला कार्यालय में आयोजित हुई। बैठक में सांसद ने किसानों की समस्याओं को प्राथमिकता से लेते हुए कहा कि खाद की कमी किसी भी हालत में किसानों को परेशान नहीं करना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि यूरिया खाद की आपूर्ति तत्काल कराई जाए और किसानों तक पहुंच सुनिश्चित की जाए।

सांसद के इन निर्देशों के बाद कलेक्टर श्रीमती अमृत विकास टोपनो ने सक्रियता दिखाते हुए अतिरिक्त कलेक्टर श्री के एस पैंकरा को जिम्मेदारी सौंपी। उनके नेतृत्व में प्रशासनिक टीम ने उच्च अधिकारियों से संपर्क कर तत्काल खाद उपलब्ध कराने की प्रक्रिया शुरू की। नतीजतन बहुत कम समय में ही सक्ती जिले को 10688 बोरी यानी 481 टन यूरिया खाद उपलब्ध हो गया। खाद का आबंटन सक्ति विकासखंड – 125 टन, डभरा विकासखंड – 125 टन, बाराद्वार विकासखंड – 241 टन है।

खाद का भंडारण संबंधित गोदामों में कराया जा रहा है। हालांकि 5 सितंबर को ईद की छुट्टी होने से खाद समितियों में वितरण की प्रक्रिया प्रारंभ नहीं हो पाई, लेकिन जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अगले ही कार्य दिवस से किसानों को खाद का वितरण शुरू कर दिया जाएगा।

सांसद कमलेश जांगड़े और प्रशासन की त्वरित पहल

किसानों को लेकर सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े ने कहा था कि “खेती-किसानी छत्तीसगढ़ की जीवनरेखा है, इसलिए किसानों की जरूरतों की अनदेखी किसी भी हाल में नहीं हो सकती।” उनके इस स्पष्ट निर्देश का असर तुरंत दिखाई दिया और जिला प्रशासन ने किसानों को राहत दिलाने में तत्परता दिखाई।

समिति के सदस्यों ने भी इस पहल की सराहना करते हुए सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े और कलेक्टर श्रीमती अमृत विकास टोपनो को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि खाद की समय पर उपलब्धता से जिले के हजारों किसानों को लाभ मिलेगा और खेती-किसानी सुचारु रूप से चल सकेगी। यह जानकारी सांसद प्रतिनिधि श्री संजय रामचंद्र ने दी।

प्रातिक्रिया दे