सक्ती जिला
बांधापाली खार में महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, बच्चे नहीं होने से थी डिप्रेशन में

फगुरम। डभरा विकासखंड के ग्राम केकराभाठ की एक विवाहित महिला ने रविवार सुबह बांधापाली खार में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
जानकारी के अनुसार महिला घर से अचानक लापता हो गई थी। परिजनों ने उसकी तलाश की लेकिन वह नहीं मिली। इसके बाद रविवार सुबह लगभग 6:30 बजे सूचना मिली कि महिला का शव बांधापाली खार में पेड़ से लटका हुआ है।
सूचना मिलते ही फगुरम पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई कर शव का पोस्टमार्टम कराया गया। शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

बताया जा रहा है कि महिला की शादी को लगभग 4 से 5 वर्ष हो चुके थे, लेकिन संतान न होने की वजह से वह लंबे समय से मानसिक तनाव में थी। शायद इसी कारण से उसने यह कदम उठाया होगा।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

