क्राइमजांजगीर चांपा

जांजगीर-चांपा में करोड़ों की ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, कम समय में अधिक ब्याज का लालच देकर लोगों से ठगे 1.15 करोड़ रुपये

जांजगीर चांपा। जांजगीर थाना क्षेत्र में एक करोड़ पंद्रह लाख रुपये की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। आरोपी नकुल साहू, उम्र 51 वर्ष, निवासी डीडी प्लाजा के पीछे जांजगीर (स्थायी पता – धरदेई पुरैना पारा, थाना शिवरीनारायण), ने अपने साथियों के साथ मिलकर लोगों को मोटे ब्याज का झांसा दिया और उनसे भारी रकम वसूल ली।

धोखाधड़ी का तरीका और शिकायत

नकुल साहू और उसके साथियों ने किस्तों में नगद और आरटीजीएस के माध्यम से लोगों से पैसे लिए और जब जमा की गई रकम लौटाने की बारी आई, तो वह टालमटोल करने लगा। इस धोखाधड़ी से परेशान होकर पुरानी बस्ती जांजगीर निवासी परमेंद्र कुमार ने 22 जुलाई को थाना जांजगीर में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके आधार पर अपराध क्रमांक दर्ज कर जांच शुरू की गई।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशन में त्वरित कार्रवाई

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री विजय कुमार पांडेय (IPS) के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कुमार कश्यप के मार्गदर्शन तथा नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती कविता ठाकुर के नेतृत्व में त्वरित कार्रवाई की गई। पुलिस टीम ने आरोपी नकुल साहू को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें उसने ठगी की बात स्वीकार की।

न्यायिक रिमांड पर भेजा गया आरोपी

पूछताछ के बाद आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी के अन्य साथियों की भूमिका की भी जांच की जा रही है।

पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका

इस संपूर्ण कार्रवाई में निरीक्षक मणिकांत पांडे, उपनिरीक्षक सत्यम चौहान तथा प्रधान आरक्षक राजकुमार चंद्रा की सराहनीय भूमिका रही। पुलिस की इस तत्पर कार्रवाई की स्थानीय स्तर पर प्रशंसा हो रही है।

प्रातिक्रिया दे