शिक्षासकर्रासक्ती जिला

सक्ती के गायत्री मंदिर में आयोजित संस्कृति ज्ञान परीक्षा में सकर्रा के एकमात्र अंग्रेजी माध्यम स्कूल गुंजन पब्लिक के होनहार छात्र-छात्राओं को मिला प्रथम स्थान

सक्ती/सकर्रा  – सक्ती के गायत्री मंदिर में संस्कृति ज्ञान परीक्षा में सक्ति जिला के अंतर्गत मालखरौदा ब्लॉक के ग्राम पंचायत सकर्रा के ह्रदय स्थल में स्थित एकमात्र अंग्रेजी माध्यम स्कूल गुंजन पब्लिक, सकर्रा के होनहार छात्र-छात्राओं को प्रथम स्थान प्राप्त पर उन्हें क्रमशः कक्षा 5 वी से डिम्पल चन्द्रा, सकर्रा 6 वी से लोचन प्रसाद साहू आमनदुला/टेमर को श्याम सुंदर अग्रवाल (नगर पालिका अध्यक्ष) द्वारा स्मृति चिन्ह शील्ड 500/-₹ एवं प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। वही इस दौरान संचालक मंडल से नवनीत सोनी एवं संस्था प्रमुख प्रधानपाठिका श्रीमती सुधा देवांगन मौजूद रहे| शालेय परिवार द्वारा बच्चों की उज्ज्वल भविष्य की कामनाएं की गई|