सक्ती जिला

मारवाड़ी महिला सम्मेलन की नेक पहल, जरूरतमंद लोगों को किया कंबल वितरण 

सक्ती। अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन एवं अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन द्वारा बढ़ती ठंड को देखते हुए ऋषभ तीर्थ के आसपास के इलाकों में जरूरतमंदों को कंबल का वितरण किया गया एवं दृष्टिबाधित स्कूल में बच्चों को खाद्य सामग्री एवं कंबल की व्यवस्था की गई. इस अवसर समिति के सदस्य मौजूद रहे. 

img 20241222 wa01263442058868380396528 kshititech