सक्ती जिला
Trending

बारात में डीजे की धून में मगन होकर नाच रहे थे, कार ड्राइवर ने हार्न बजाकर साइड मांगा तो कर दी धुनाई, सक्ती थाने में मामला दर्ज

सक्ती- बारात में नाच रहे थे। डीजे की धून में मगन थे। कार चालक ने हार्न बजाकर साइड मांगी तो उसकी धुनाई कर दी। इतना ही नहीं कार में तोड़फोड़ करते हुए अश्लील गालियां दी। मामला थाने तक पंहुचा और अपराध दर्ज हो गया। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम हरदा निवासी ड्राइवर अजय दास महंत ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह ड्रायवरी का काम करता है। अपनी वाहन इनोवा से रायगढ़ बाराती बुकिंग गया था तथा वापस आ रहा था ग्राम परसदाखुर्द के महाकाल मंदिर तालाब के पास पहुंचा था कि रात्रि करीबन 09.30 बजे गांव के कुछ लोग चूलमाटी कार्यक्रम में सड़क पर गाना बजाना करते हुये जा रहे थे। उसने साईड मांगने के लिये अपनी गाड़ी का हार्न बजाया तो परसदाखुर्द निवासी संदीप सिदार गालियां देते हुए हार्न क्योम बजा रहा है बोला? बहुत जल्दी है तुझे जाने की, देख नही रहा है कि सड़क जाम है कहकर अशलील गालिया देते हुये उसके आकर मेरी इनोवा कार के विन्डोसव ग्लास को मुक्के से मारकर तथा साईड मिरर को तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया।

मारपीट भी किया, 20 हजार का पहुंचाया नुकसान-

प्रार्थी ने पुलिस को बताया कि आरोपी संदीप सिदार ने कालर को पकड़कर तथा उसे कार से खींच कर नीचे उतारकर हाथ मुक्का से मारपीट करने लगा। मुझे क्यों मार रहो हो कहने पर वह बोला कि हार्न बजा कर साईड मांग रहा है, आज तुझे जान से मार दूंगा कहकर मारपीट किया है। प्रार्थी ने बताया कि मारपीट करने से मेरे सिर एवं हाथ में चोंट लगी है तथा पुरे शरीर में दर्द हो रहा है। वाहन में तोड़फोड़ करने से करीबन 20000 रूपये का नुकासान हुआ है। घटना को परसदाखुर्द का संदीप प्रधान एवं उसके पिता जी गुडडू दास महंत देखे सुने एवं बीचबचाव किये है । हरहाल पुलिस ने धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 324(4)-BNS, 351(3)-BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया है।

प्रातिक्रिया दे