सक्ती जिला

मां दुर्गा कॉमन सर्विस सेंटर का उद्घाटन

सक्ती। ग्राम पंचायत टेमर बेलियर चौक पर मां दुर्गा कॉमन सर्विस सेंटर का उद्घाटन मुख्य अतिथि रथ राम पटेल अधिवक्ता विधायक प्रतिनिधि ,चंद्र कुमार सोनी सरपंच ग्राम पंचायत टेमर के द्वारा किया गया साथ में शिवचरण देवांगन विजय पटेल श्यामलाल पटेल घनश्याम पटेल मां दुर्गा कामन सर्विस सेंटर का संचालक नारायण प्रसाद पटेल चारपारा के द्वारा संचालित किया गया है। रोहित महराज,,रेशम लाल पटेल, अवध राम पटेल, विजय कुमार पटेल, मुकेश कुमार यादव, कुशल प्रसाद श्याम लाल पटेल, नोनी बाई पटेल सरोजिनी पटेल भुनेश्वरी पटेल तेज कुंवर पुष्पा पटेल रागिनी पटेल पूर्णिमा पटेलमौजूद थे।

प्रातिक्रिया दे