सक्ती जिला

परशुराम जयंती पर निकलने वाली शोभायात्रा स्थगित, राजा सुरेंद्र बहादुर सिंह के निधन पर सर्व ब्राह्मण समाज ने लिया निर्णय, केवल आरती होगी

सक्ती। सर्व ब्राह्मण सक्ती के द्वारा परशुराम जन्मोत्सव मनाए जाने की तैयारियां लगभग पूर्ण कर ली थी। सुबह महाआरती पश्चात शाम 6 बजे धूमधाम से विशाल शोभायात्रा का आयोजन परशुराम चौक से किया जाना था। वहीं भंडारा का आयोजन भी होना था. 29 अप्रैल को सक्ती के राजा सुरेंद्र बहादुर सिंह के आकस्मिक निधन की सूचना मिलने के बाद सर्व ब्राह्मण समाज के वरिष्ठजनों ने चर्चा करते हुए शोभायात्रा जैसे कार्यक्रमों को स्थगित करने का फैसला लिया. परशुराम राम जन्मोत्सव के दिन अर्थात कल 30 अप्रैल को सर्व ब्राह्मण समाज के द्वारा परशुराम मन्दिर में केवल पूजा अर्चना कर प्रसाद वितरण किया जाएगा. पंडित दिगम्बर प्रसाद चौबे ने जानकारी देते हुए कहा कि आरती में सभी शामिल हों और अपने आराध्य देव भगवान परशुराम जी के जन्मोत्सव पर श्रद्धापूर्वक नमन करें. श्री चौबे ने कहा कि अविभाजित मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री के रूप में अपनी सेवा देने वाले तथा दर्शकों तक सक्ती विधानसभा के विधायक रहे राजा सुरेंद्र बहादुर सिंह के निधन पर सर्व ब्राह्मण समाज सक्ती भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता है.