छत्तीसगढ़राजनीतिकसक्ती जिलासक्ती नगर

स्व. बिसाहू दास महंत की पुण्यतिथि पर मातृत्व शिशु अस्पताल में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुषमा त्रिलोकचंद जायसवाल ने प्रदत्त किए नवजात बच्चों को सुलाने वाले झूले, किया फल वितरण

भर्ती मरीजों को फल वितरण कर उनके स्वास्थ्य लाभ की कामना की

सक्तीछत्तीसगढ़ के स्वप्न दृष्टा एवं छत्तीसगढ़ अस्मिता के प्रतीक स्वर्गीय बिसाहू दास महंत की 45 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुषमा त्रिलोक चंद जायसवाल ने स्थानीय 50 बिस्तर मातृत्व शिशु अस्पताल में जन्म लेने वाले बच्चों को सुलाने वाले झूले प्रदत्त किए। साथ ही हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों को फल वितरण कर उनके स्वास्थ्य लाभ की कामना की।

IMG 20230723 WA0014 kshititech
नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष त्रिलोक चंद जायसवाल ने किया स्वर्गीय बिसाहू दास महंत की 45 में पुण्यतिथि पर शत शत नमन

8 वर्षों से बंद पड़ी ए सी को चालू कराने दिखाई तत्परता, अब मिलेगा लाभ –

श्रीमती सुषमा त्रिलोकचंद जायसवाल ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत के नेतृत्व में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा हो इसके लिए हर संभव कोशिश की जा रही है। विगत 8 वर्षों पूर्व से जब से अस्पताल बना है तब से सेंट्रल एयर कंडीशनर बंद पड़ी हुई थी। नगर पालिका अध्यक्ष ने इसे गंभीरता से लेते हुए ऐसी को शीघ्र चालू कराने के लिए निर्देशित किया। 23 जुलाई तक प्रारंभ करने के निर्देश थे आज से मरीजों को इसकी की सुविधा भी मिलनी प्रारंभ हो जायेगी। अस्पताल प्रबंधन की ओर से महिला रोग विशेषज्ञ डॉ कल्पना राठौर ने नगर पालिका अध्यक्ष को एनेस्थीसिया स्पेशलिस्ट तथा अन्य जरूरतों के संबंध में अवगत कराया जिस पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुषमा त्रिलोक चंद जायसवाल ने आश्वासन दिया है कि वह जल्द ही इस संबंध में विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत एवं उच्च अधिकारियों से भी चर्चा कर समस्या के निदान के लिए कोशिश करेंगी।

image search 1690050153266 kshititech
छत्तीसगढ़ अस्मिता के प्रतीक एवं माटी पुत्र स्वर्गीय श्री बिसाहू दास महंत जी

मरीजों की सुविधा के अनुसार मिल रहा भोजन-

अस्पताल में चलने वाली सुविधाओं के संबंध में भी सीएमएचओ डॉ सूरज राठौर ने नगर पालिका अध्यक्ष को बताया कि यहां मरीजों को उनकी सुविधा के अनुसार खाद्य पदार्थ दिए जा रहे हैं। दूध से लेकर हर उन जरूरतों का ख्याल रखा जा रहा है जो मरीजों के लिए आवश्यक है। इस अवसर पर बीएमओ एनके सिदार सहित अस्पताल के कर्मचारी मौजूद रहे।

IMG 20230723 WA0005 kshititech
झूले में बच्चे को सुला कर अस्पताल में झूला प्रदत्त करती हुई नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुषमा त्रिलोकचंद जयसवाल
IMG 20230723 WA0012 kshititech
जैजैपुर क्षेत्र में सक्रियता से काम करने वाले प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री कमल किशोर पटेल ने स्वर्गीय बिसाहू दास महंत को पुण्यतिथि के अवसर पर किया नमन
IMG 20230723 WA0008 kshititech
सक्ती जिले के सक्रिय कांग्रेस कार्यकर्ता वार्ड नंबर 2 के पार्षद राम संजीवन देवांगन, पूर्व पार्षद संतोष सोनी लाला, वार्ड 13 के पार्षद गजाधर यादव, चंद्र कुमार देवांगन, विजय बहादुर गहरवाल, अनिल टंडन, ताहिर कमर एवं महंत समर्थक भुरू ने स्वर्गीय बिसाहू दास महंत की पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है।