स्व. बिसाहू दास महंत की पुण्यतिथि पर मातृत्व शिशु अस्पताल में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुषमा त्रिलोकचंद जायसवाल ने प्रदत्त किए नवजात बच्चों को सुलाने वाले झूले, किया फल वितरण

भर्ती मरीजों को फल वितरण कर उनके स्वास्थ्य लाभ की कामना की
सक्ती – छत्तीसगढ़ के स्वप्न दृष्टा एवं छत्तीसगढ़ अस्मिता के प्रतीक स्वर्गीय बिसाहू दास महंत की 45 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुषमा त्रिलोक चंद जायसवाल ने स्थानीय 50 बिस्तर मातृत्व शिशु अस्पताल में जन्म लेने वाले बच्चों को सुलाने वाले झूले प्रदत्त किए। साथ ही हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों को फल वितरण कर उनके स्वास्थ्य लाभ की कामना की।

8 वर्षों से बंद पड़ी ए सी को चालू कराने दिखाई तत्परता, अब मिलेगा लाभ –
श्रीमती सुषमा त्रिलोकचंद जायसवाल ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत के नेतृत्व में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा हो इसके लिए हर संभव कोशिश की जा रही है। विगत 8 वर्षों पूर्व से जब से अस्पताल बना है तब से सेंट्रल एयर कंडीशनर बंद पड़ी हुई थी। नगर पालिका अध्यक्ष ने इसे गंभीरता से लेते हुए ऐसी को शीघ्र चालू कराने के लिए निर्देशित किया। 23 जुलाई तक प्रारंभ करने के निर्देश थे आज से मरीजों को इसकी की सुविधा भी मिलनी प्रारंभ हो जायेगी। अस्पताल प्रबंधन की ओर से महिला रोग विशेषज्ञ डॉ कल्पना राठौर ने नगर पालिका अध्यक्ष को एनेस्थीसिया स्पेशलिस्ट तथा अन्य जरूरतों के संबंध में अवगत कराया जिस पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुषमा त्रिलोक चंद जायसवाल ने आश्वासन दिया है कि वह जल्द ही इस संबंध में विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत एवं उच्च अधिकारियों से भी चर्चा कर समस्या के निदान के लिए कोशिश करेंगी।

मरीजों की सुविधा के अनुसार मिल रहा भोजन-
अस्पताल में चलने वाली सुविधाओं के संबंध में भी सीएमएचओ डॉ सूरज राठौर ने नगर पालिका अध्यक्ष को बताया कि यहां मरीजों को उनकी सुविधा के अनुसार खाद्य पदार्थ दिए जा रहे हैं। दूध से लेकर हर उन जरूरतों का ख्याल रखा जा रहा है जो मरीजों के लिए आवश्यक है। इस अवसर पर बीएमओ एनके सिदार सहित अस्पताल के कर्मचारी मौजूद रहे।


