
सक्ती। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में स्वच्छता एवं चिकित्सा व्यवस्था को बेहतर बनाने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पूजा अग्रवाल ने दिए हैं। उन्होंने कहा कि मरीजों को स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण के साथ बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराना प्राथमिकता है। इसी क्रम में सक्ती सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लगातार सफाई अभियान चलाया जा रहा है। अस्पताल परिसर, वार्ड, ओपीडी, शौचालय एवं अन्य सभी हिस्सों में नियमित सफाई कराई जा रही है।
इसके साथ ही डॉ. अग्रवाल ने सभी चिकित्सा अधिकारियों और स्टाफ को उपचार व्यवस्था में सुधार लाने के निर्देश दिए हैं। मरीजों को समय पर जांच, दवाएं एवं समुचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने पर विशेष जोर दिया गया है।उन्होंने कहा कि मरीजों की समस्याओं का त्वरित निराकरण हो, सभी आवश्यक दवाएं स्टॉक में उपलब्ध रहें तथा अस्पताल में सभी विभाग सुचारू रूप से कार्य करें, इसके लिए नियमित मॉनिटरिंग भी की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग का उद्देश्य है कि हर मरीज को गुणवत्तापूर्ण और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जाएं।