कला के विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिभाओं का होगा संगम, 16 अप्रैल को सम्मानित होंगे सक्ती के उभरते सितारे, एकता पत्रकार संघ कला, मेहनत और प्रतिभा के सम्मान में कर रहा है आयोजन

एकता पत्रकार संघ कला, मेहनत और प्रतिभा के सम्मान में कर रहा है कार्यक्रम का आयोजन
सक्ती। सक्ती क्षेत्र के उभरते कलाकारों के सम्मान में जिले के एकता पत्रकार संघ के द्वारा कला मेहनत और प्रतिभा का सम्मान कार्यक्रम का आयोजन आगामी 16 अप्रैल दिन रविवार को किया जा रहा है। नगर के हट री धर्मशाला में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में सक्ती क्षेत्र के उभरते कलाकारों का सम्मान होगा साथ ही वे अपनी कला का प्रदर्शन भी करेंगेनृत्य ,संगीत ,चित्रकला ,मूर्तिकला ,साहित्य ,गायन और समाज सेवा का संगम होगा। आगंतुक अतिथियों के सम्मान में स्वरुचि भोज रखा गया है। जानकारी देते हुए संघ के अध्यक्ष सुमित शर्मा ने बताया कि सक्ती क्षेत्र में ऐसे बहुत सी प्रतिभाएं छुपी हुई हैं जिनको बाहर लाने की आवश्यकता है। विभिन्न विधाओं में सक्ती क्षेत्र के युवा तथा महिलाएं अपनी बेहतर कला का प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन विडंबना ही कहे कि हमारे सक्ती के ही लोग ऐसे लोगों के परिचय के मोहताज हैं। कार्यक्रम का उद्देश्य है कि ऐसे कलाकारों को मंच के माध्यम से सक्ती के लोगों से परिचय कराना ताकि वे महसूस कर सके की सक्ती में भी बेहतरीन कलाकार मौजूद हैं और उभर भी रहे हैं।

इनका होगा सम्मान साथ ही करेंगे अपनी कला का प्रदर्शन –
नृत्य, गायन, संगीत, साहित्य, चित्रकला, मूर्तिकला, फिल्म कलाकार, मानस गायन, पाककला जैसे विभिन्न क्षेत्र में सक्ती का नाम रोशन कर रहे कलाकारों को एक मंच पर लाकर उनकी प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा। साथ ही समाज सेवा के क्षेत्र में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे ऐसी संस्थाओं को भी सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है जिन्होंने निस्वार्थ आम जनों तक पहुंचकर सेवा की हो। सक्ती के ऐसे व्यक्तित्व का भी सम्मान होगा जो किसी न किसी माध्यम से व्यक्तिगत सेवा कर महत्वपूर्ण कार्य कर रहे हैं।