सक्ती जिले में पेड़ से लटकती मिली बुजुर्ग की लाश, आत्महत्या का अंदेशा, जांच में जुटी पुलिस

सक्ती/हसौद। गांव के एक बुजुर्ग ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है, आत्महत्या का कारण अज्ञात है वहीं स्थानीय पुलिस ने वृद्ध के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है और मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गई है। पूरा मामला हसौद का है जहां गांव के भागीरथी माली पिता रसीया माली उम्र 57 वर्ष ने 17 जुलाई बुधवार की तड़के सुबह करीबन 5 बजे बाजार पारा तालाब के किनारे स्थित बोहार पेड़ में नायलॉन रस्सी के सहारे फांसी लगाकर खुदकुशी कर लीया है। हसौद पुलिस से मिलीं जानकारी के मुताबिक भागीरथी वार्ड क्रमांक 6 बजरंग चौक हसौद का रहने वाला था जो सुबह दिशा मैदान के लिए घर से निकला था और बाजार पारा बड़े तालाब किनारे स्थित बोहार पेड़ में नायलॉन रस्सी के सहारे फांसी लगाकर खुदकुशी कर लिया। गांव के लोगों से सूचना मिलने पर हसौद पुलिस मौके पर पहुंची और बुजुर्ग के शव को फांसी के फंदे से नीचे उतर गया और पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पोस्टमार्टम के बाद बुजुर्ग का शव उसकें परिजनों को सौंप दिया गया है। बुजुर्ग ने किन कारणों से आत्महत्या की है स्पष्ट नहीं हो पाया है वही हसौद पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गई है।