शिक्षासक्ती जिला

सीबीएसई 12 वीं में जिले में जिंदल वर्ल्ड स्कूल की माही गर्ग रहीं सक्ती जिले में अव्वल, दसवीं में मयंक रहे पहले स्थान पर

सक्ती – 13 मई 2025 को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएसई के घोषित परीक्षा परिणामो में सक्ती शहर के कंचनपुर में स्थापित सीबीएसई वाले जिंदल वर्ल्ड स्कूल के बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विद्यालय का नाम रोशन किया है. सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं के घोषित परीक्षा परिणाम में कक्षा 12वीं की छात्रा कुमारी माही गर्ग ने 97.02% अंक अर्जित किये तो वहीं निधि अग्रवाल ने 97%, शौर्य अग्रवाल ने 96.2%, यशिका क्षत्रिय 94.2%, आराध्या अग्रवाल ने 91.8 प्रतिशत, आशीष गबेल ने 91.8% आकांक्षा खेतान ने 91.4% अंक अर्जित किया, तो वहीं सीबीएसई की 10वीं बोर्ड की परीक्षा में मयंक देवांगन ने 95% अंक अर्जित कर जिले के टॉपर होने का गौरव हासिल किया तो वहीं कुमारी रितिशा राठौर 93.6%, श्रीजी अग्रवाल ने 92%, कुमकुम गबेल ने 91.2 प्रतिशत, रश्मिका साहू 91.8% एवं यश्री अग्रवाल ने 91% अंक अर्जित किए, सक्ती के जिंदल वर्ल्ड स्कूल के बच्चों की सफलता पर विद्यालय प्रबंधन के चैयरमैन विनोद अग्रवाल, डायरेक्टर ऋषभ अग्रवाल, रवि जिंदल, देवेंद्र अग्रवाल, श्रीमती मंजुला अग्रवाल, श्रीमती पिंकी अग्रवाल, श्रीमती अर्चना अग्रवाल, विद्यालय के प्राचार्य मिस्टर वेंकट राव सहित विद्यालय परिवार ने सभी के उज्जवल भविष्य के मंगल कामना की है, ज्ञात हो की सक्ती शहर के कंचनपुर में स्थित जिंदल वर्ल्ड स्कूल शिक्षा के साथ-साथ सांस्कृतिक एवं अन्य गतिविधियों में भी राष्ट्रीय स्तर पर अपना नाम रोशन कर चुका है, यहां के बच्चों ने स्पोर्ट्स के क्षेत्र में भी राष्ट्रीय मंचों पर जाकर अपना बेहतर प्रदर्शन किया है, तो वहीं सत्र 2024-25 के सीबीएसई बोर्ड परीक्षा परिणामो से भी छात्र उत्साि हैं, एवं अभिभावकों ने भी विद्यालय प्रबंधन पर अपना विश्वास व्यक्त किया है, एवं विद्यालय प्रबंधन में दसवीं एवं 12वीं सीबीएसई बोर्ड कीपरीक्षाओं में सफलता अर्जित करने वाले एवं बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं.