सक्ती जिला
टेमर में शाकंभरी महोत्सव 25 को

सक्ती। मां शाकंभरी महोत्सव ग्राम पंचायत टेमर में विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत के मुख्य आतिथ्य में किया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता शाकंभरी बोर्ड के अध्यक्ष रामकुमार पटेल करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रेम लाल पटेल, शोभा राम पटेल मौजूद रहेंगे। 25 जनवरी को आयोजित कार्यक्रम में अतिथि के रूप में रथराम पटेल, चैतन्य पटेल, कुलदीप पटेल, एकंबार पटेल, साहेबलाल पटेल, रामदयाल पटेल, ममता पटेल, गुरुदेव चौधरी, लाल कन्हैया पटेल, प्रीति रामनाथ पटेल, कैप्टन जी पी चौधरी, रेवती नंदन पटेल, चेतेश्वर पटेल मौजूद रहेंगे। हरदिहा मरार पटेल समाज सर्किल टेमर के पदाधिकारियों ने सामाजिक बंधुओं से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की है।