छत्तीसगढ़सक्ती जिला

एक्शन मोड में आईपीएस अंकिता शर्मा, कहा – अवैध कार्यों में लिप्त लोगों को बख्शा नहीं जाएगा, चाहे कोई हो होगी कड़ी कार्रवाई

  • जुआ, सट्टा और अवैध शराब को जड़ से खत्म करने का होगा प्रयास

सक्ती। नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक आईपीएस अंकिता शर्मा ने आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि सामाजिक बुराइयों के खिलाफ कोई समझौता नहीं होगा और जुआ ,सट्टा तथा अवैध शराब जैसे कारोबार से जुड़े हुए लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। यदि पुलिस विभाग कभी कोई कर्मचारी ऐसे कार्यों को संरक्षण देने में लिप्त रहता है तो उनके खिलाफ भी कठोर कार्रवाई की जाएगी। साइबर क्राइम को गंभीरता से देखते हुए पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने कहा कि विभाग के ऐसे युवाओं को ट्रेनिंग देकर यहां साइबर विभाग को भी मजबूत करने का प्रयास किया जाएगा। अंकिता शर्मा ने कहा कि जिले वासियों से भी यह अपेक्षा है कि वह अपराध नियंत्रण में अपना योगदान दें और कहीं भी कोई घटना होती है तो वह इसकी जानकारी तुरंत नजदीकी थाने में दें तथा वे उनके नंबर में भी संपर्क कर सकते हैं वह हमेशा क्षेत्र की जनता की बेहतरीन के लिए काम करने के लिए समर्पित रहेगी।

img 20240208 1255175469589493369087842 kshititech

ट्रैफिक बड़ी समस्या, इसे सुधारना जरूरी –

जिले के हिसाब से ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए उन्होंने सकारात्मक कदम उठाने की बात कही साथ ही कहा कि ट्रैफिक सिग्नल एवं नो एंट्री को और भी अधिक सख्ती के साथ लागू किया जाएगा। नाबालिकों को जिस हिसाब से गाड़ी दी जा रही है उन पर भी लगाम लगाने की आवश्यकता है और अभिभावकों को भी ऐसे नाबालिक बच्चों को वहां नहीं देना चाहिए।

दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने होगी पहल –

आईपीएस अंकिता शर्मा ने कहा की सक्ती क्षेत्र में इन दिनों अधिक दुर्घटना होने की सूचना प्राप्त हो रही हैं इस पर भी नेशनल हाईवे के साथ मिलकर दुर्घटना पर किस प्रकार अंकुश लगाया जाए इस पर चर्चा करते हुए सकारात्मक पहल की जाएगी ताकि होने वाली दुर्घटना से लोगों को बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि सभी थाना प्रभारी को निर्देश दिए गए हैं कि थाने तक फरियाद लेकर आने वाले को किसी भी किस्म की परेशानी नहीं होनी चाहिए और उनके साथ एक अच्छा व्यवहार के साथ उनके फिर को दर्ज करना सुनिश्चित किया जाए ताकि लोगों का पुलिस के प्रति भरोसा मजबूत हो सके।