राजनीतिकसक्ती जिला

जांजगीर चांपा में “कमल” खिलाने की जवाबदारी “कमलेश” को, दो बार सरपंच रहीं, सक्ती जिले की कमलेश अब भाजपा की लोकसभा उम्मीदवार

रायपुर। बीजेपी ने लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के पहले ही प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है। छत्तीसगढ़ की कुल 11 सीटों पर बीजेपी ने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है। छत्तीसगढ़ में 9 में से 7 सांसदों का टिकट कट गया है। 11 सीटों पर दो सांसदों पर पार्टी ने दोबारा भरोसा जताया है। वहीं रायपुर लोकसभा सीट से मंत्री बृजमोहन अग्रवाल को पार्टी ने मैदान में उतारा है। पार्टी ने 11 मे से 3 महिलाओं को टिकट दिया है।

image search 1709406481093545521875538296578 kshititech

बता दें कि दुर्ग से छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल को विजय बघेल ने चुनौती दी थी, लेकिन वे चुनाव हार गए थे। वहीं बस्तर में धर्मांतरण को लेकर आवाज उठाने वाले नेता संतोष पांडे को पार्टी ने रिपीट करते हुए रांजनांदगांव से टिकट दिया है।पार्टी ने रायपुर से बृजमोहन अग्रवाल को टिकट दिया है। बता दें कि 2018 विधानसभा चुनाव में पूरे रायपुर में सभी सीटों पर कांग्रेस का कब्जा था, लेकिन एकलौते बीजेपी के नेता बृजमोहन अग्रवाल विधायक बने थे। बता दें कि विधानसभा चुनाव में सबसे ज्यादा मतों के अंतर से चुनाव जीते थे। संगठन और कार्यकर्ताओं में इनकी अच्छी पकड़ है। बृजमोहन अग्रवाल शिक्षा मंत्री भी हैं। इन्हें रायपुर सांसद सुनीस सोनी की जगह पर टिकट मिला है। पूर्व विधायकों की बात करें तो भोजराज नाग को कांकेर सीट से लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी बनाया गया है। भोजराज नाग पहले अंतागढ़ सीट से विधायक चुने गए थे।

image search 17094065684887102048854006987797 kshititech
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के साथ श्रीमती कमलेश जांगड़े

बीजेपी ने सरगुजा से चिंतामणि महाराज को टिकट दिया है। चिंतामणि महाराज विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से टिकट न मिलने के कारण बीजेपी ज्वाइन कर लिए। बीजेपी से भी वे सरगुजा से विधानसभा चुनाव लड़ना चाहते थे, लेकिन पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया था। अब लोकसभा चुनाव में पार्टी ने उन पर भरोसा जताया है। तोखन साहू को पार्टी ने बिलासपुर से उम्मीदवार बनाया है।तोखन साहू लोरमी से विधायक भी रह चुके हैं। लोरमी से अरुण साव के चुनाव लड़ने के कारण टोखन साहू को विधानसभा चुनाव में मौका नहीं मिला, लेकिन पार्टी ने उन्हें लोकसभा चुनाव में लड़ने का मौका दिया है।

राधेश्याम राठिया को रायगढ़ से बीजेपी ने टिकट दिया है। पिछले लोकसभा चुनाव में इन्हें धरमजयगढ़ विधानसभा का चुनाव संचालक बनाया गया था। राठिया समाज से ताल्लुक रखने वाले राधेश्याम पर लोकसभा चुनाव में बीजेपी में दांव लगाया है। वहीं कमलेश जांगड़े जांजगीर चांपा से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ेंगी। कमलेश जांगड़े भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष रह चुकी हैं।