धार्मिकसक्ती जिला

सक्ती से कांवड़ यात्रा निकलेगी कल रविवार को, राधा कृष्ण मंदिर में एकत्र होंगे शिव भक्त कांवड़िए, नवयुवकों में कांवड़ यात्रा को लेकर भारी उत्साह

सक्ती। नगर के राधाकृष्ण मंदिर से सावन सोमवार के उपलक्ष्य में तुर्रीधाम के लिए कांवड़ यात्रा रविवार को रात्रि 12 बजे निकलेगी। आयोजक सदस्य कान्हा अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कांवड़ यात्रा में अधिक से अधिक शिव भक्तों से शामिल होने की अपील की गई है। राधाकृष्ण मंदिर से तुर्रीधाम तक यात्रा निकलेगी। नगर के नवयुवक काफी संख्या में कांवड़ यात्रा में शामिल होंगे। सभी 18 अगस्त रविवार को राधा कृष्ण मंदिर परिसर में एकत्र होंगे तत्पश्चात सभी कांवड़ यात्रा के रूप में रवाना होंगे। कांवड़ यात्रा को लेकर नगर के नवयुवकों में उत्साह दिख रहा है। बोल बम के नारों के साथ सक्ती से तुर्रीधाम तक का मार्ग गुंजायमान होगा।