सक्ती जिला

करही उपसरपंच रहस्यमय तरीके से लापता, 34 घंटे बाद भी नहीं मिली कोई सुराग, परिजनों ने जताया हत्या की आशंका

जांजगीर चांपा। करही गांव के उपसरपंच पिछले कई दिनों से रहस्यमय तरीके से लापता हो गए हैं। परिजनों द्वारा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है, इसके बाद से पुलिस द्वारा लगातार मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच पड़ताल की जा रही है। लापता हुए 34 घंटे से भी अधिक का समय हो गया। उपसरपंच महेंद्र बघेल 6 सितम्बर की रात लगभग 10 बजे से लापता है। 

परिजनों की हत्या की आकांक्षा पर एसडीआरएफ के गोताखोर भी लगातार बरेकेल के पास महानदी में उसकी तलाश की जा रही है।  पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच  कर रही है। संदेह के आधार पर कुछ व्यक्तियों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ किया जा रहा है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बिर्रा पुलिस जल्द ही इस पूरे मामले का खुलासा कर सकती है। गांव में उपसरपंच के अचानक लापता होने की घटना से ग्रामीणों में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।

प्रातिक्रिया दे