सक्ती जिलास्वास्थ्य

किरारी के होनहार छात्र डॉ॰ दिव्यांशु पटेल को दीक्षांत समारोह में प्रदान की गई एमबीबीएस की डिग्री, अघरिया समाज में हर्ष व्याप्त

सक्ती / डभरा – ग्राम किरारी के होनहार छात्र डॉक्टर दिव्यांशु पटेल को दीक्षांत समारोह में एमबीबीएस की डिग्री प्रदान की गई । अघरिया समाज ईकाई डभरा के सोशल मीडिया प्रभारी इंद्र कुमार पटेल ने बताया कि दिव्यांशु पटेल को एमबीबीएस की डिग्री मिलने पर अखिल भारतीय अघरिया समाज में हर्ष व्याप्त है उनके पिता रामावतार पटेल स्वास्थ्य विभाग में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत है एवं माता श्रीमती यान्त्ता पटेल कॉन्वेंट स्कूल में शिक्षिका है। दिव्यांशु पटेल की प्रारंभिक शिक्षा सेंट जॉन कान्वेंट स्कूल खरसिया एवं उच्च शिक्षा सैनिक स्कूल अंबिकापुर में हुई है। आपने देश की टॉप लेवल वरीयता प्राप्त शासकीय ग्रांट मेडिकल कॉलेज मुंबई से एमबीबीएस की डिग्री प्राप्त की है । बड़े पिता यादराम पटेल पोषणसिंह पटेल डॉ ईश्वर पटेल चाचा लक्ष्मी नारायण पटेल भाई संजय पटेल उच्च वर्ग शिक्षक विनय पटेल इंजीनियर जतिन नायक लोचन नायक सहित समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष उषा पटेल क्षेत्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश पटेल क्षेत्रीय अध्यक्ष खरसिया हेमंत पटेल मीडिया प्रभारी विजय पटेल ने उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित किए हैं गांव में खुशी एवं हर्ष का माहौल व्याप्त है ।