सरपंच,सचिव,सीईओ, पीईओ के साठ गांठ 6 माह पूर्व से बना हुआ भवन को स्व स्व सहायता समूह के लिए वर्क शेड निर्माण दिखाकर मनरेगा मद के लाखों रूपयें राशि को किया जा रहा गबन

सक्ती। मालखरौदा जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत सकर्रा में सरपंच सचिव सीईओ पीईओ के सांठगांठ से 6 माह पूर्व से बना हुआ भवन को स्व सहायता समूह के लिए वर्क शेड निर्माण दिखाकर मनरेगा मद के लाखों रुपए राशि को गबन किया जा रहा है. बताते चलें पूर्व सरपंच पति उमाशंकर साहू सहित सैकड़ों ग्रामीणों का आरोप कि ग्राम पंचायत सकर्रा में 6 माह पूर्व गोठान के बगल में भवन बन चुका है. जहां फ्लाईएस डंपिंग हुआ है. पूर्व से बना हुआ भवन में फ्लाई ऐश ईट बनाने का मशीन भी लगा 3 माह पूर्व लग चुका है. उक्त भवन का फोटो भी वायरल हो चुका है. फ्लाईएस का ईट बनाना भी प्रारंभ हो चुका है. जिसे सरपंच सचिव रोजगार सहायक सीईओ एवं पीईओ इन सभी जिम्मेदारों द्वारा सांठगांठ कर मिलीभगत से शासन के नियमों को दरकिनार कर अपने मनमाने 6 माह पूर्व भवन निर्माण पूर्ण हो चुका है पुराना भवन को जनपद सीईओ एस.के पोयम ने दिनांक 23 जून 2022 को कार्य आदेश जारी कर सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक द्वारा मस्टर रोल क्रमांक 3792 में दिनांक 12 जुलाई 2022 से 18 जुलाई 2022 तक का मस्टररोल जनरेट कराकर फर्जी हाजरी बना कर संपूर्ण लाखों रुपए राशि को भ्रष्टाचार कर गबन किया जा रहा है.
___12 जुलाई 2022 से 18 जुलाई 2022 तक किसी जगह धरातल में मनरेगा मद से कार्य नहीं किया जा रहा है
आरोप में बताया है कि 12 जुलाई 2022 से 18 जुलाई 2022 तक किसी जगह धरातल में मनरेगा मद से ग्राम पंचायत सकर्रा में कार्य नहीं किया जा रहा है. उच्च अधिकारी निरीक्षण का व्यवसायिक जानकारी ले सकते हैं. गोठान के पास पहले से बना उक्त पुराना भवन को स्व सहायता समूह के लिए वर्क शेड निर्माण दिखाकर 5 लाख रूपये गबन किया जाता है तो कलेक्टर, लोकपाल जांजगीर चांपा में शिकायत दर्ज कर सभी संबंधितो सरपंच,सचिव रोजगार सहायक, कार्यक्रम अधिकारी, सीईओ, सब इंजीनियर, एसडीईओ (मनरेगा) इन सभी के खिलाफ शिकायत दर्ज करा कर पाटरी बनाया जाएगा. जिसकी चेतावनी दी है. बताया की जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी इन सभी की होगी.
____5 लाख भ्रष्टाचार कर गबन करने के मामले में कलेक्टर से जिला सीईओ को निरीक्षण करवाने व कार्रवाई की ग्रामीणों की मांग
ग्रामीण जनों ने मनरेगा के काम में 5 लाख भ्रष्टाचार करने जा रहे के मामले में कलेक्टर से जिला पंचायत सीईओ को निरीक्षण करवाने तथा मिलीभगत जिम्मेदारों के खिलाफ उचित कार्यवाही करने की मांग की है. आक्रोशित ग्रामीणों ने बताया कि जनरेट मस्टर रोल क्रमांक 3792 दिनांक 12 जुलाई 2022 से 18 जुलाई 2022 तक ग्राम पंचायत सकर्रा में कोई मजदूर कार्य नहीं किया है. उक्त मस्टररोल पूरा फर्जी एवं झूठा है.
____मामला आगामी विधानसभा सत्र में प्रश्न लग सकती हैं
6 माह पूर्व बना हुआ पुराना भवन को स्व सहायता समूह के लिए शेड निर्माण दिखाकर मनरेगा मद से 5लाख का राशि सभी संबंधित द्वारा गबन किये जाने की स्थिति में आगामी विधानसभा सत्र में प्रश्न रख सकती है.
__पंच एवं पंच पतियों को मेट कार्य कराने के संबंध में लोकपाल द्वारा 18 जुलाई को सुनवाई की पेशी निर्धारित
वही नही सरपंच सचिव रोजगार सहायक द्वारा पंच एवं पंच पतियों को मेट कार्य कराने के संबंध में श्रीमान लोकपाल जांजगीर-चांपा द्वारा दिनांक 18 जुलाई 2022 को सुनवाई की पेशी निर्धारित की गई है जिसके बावजूद भी सुधार करने के बजाय लाखों रुपए गबन किया जा रहा है जिस का गंभीर आरोप लग रहा है.
,,मनरेगा के कार्यों में एक्ट लगता है ये जानते हुए भी संबंधित सरपंच सचिव व अधिकारियों द्वारा फर्जी काम नहीं करना चाहिए जांच कर उचित कार्यवाही संबंधित के ऊपर की जाएगी
फरिहा आलम
जिला पंचायत सीईओ जांजगीर चांपा