सक्ती जिला कांग्रेस कमेटी के प्रथम जिलाध्यक्ष बनें त्रिलोकचंद जायसवाल, एआईसी के जनरल सेक्रेटरी केसी वेणुगोपाल ने जारी किया आदेश

सक्ती। वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं वर्षों तक शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रहने वाले त्रिलोक चंद जायसवाल को अब सक्ती जिले की कमान सौंपी गई है। ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी ने उन्हें जिला कांग्रेस कमेटी सक्ती का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है। इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक जनरल सेक्रेटरी केसी वेणुगोपाल ने आदेश जारी किया। सक्ती जिले के साथ-साथ कुल 11 जिलों के जिला अध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं। बिलाईगढ़ सारंगढ़, मनेंद्रगढ़- चिरमिरी – भरतपुर, मोहला – मानपुर – अंबागढ़ चौकी, कोरिया, राजनांदगांव, गौरेला- पेंड्रा – मरवाही, खैरागढ़- छुई खदान – गंडई ,बस्तर शहर तथा नारायणपुर एवं कवर्धा जिले में भी जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की गई है।

वर्षों तक संगठन में काम करने वाले त्रिलोकचंद जायसवाल की क्षेत्र में अच्छी पकड़ मानी जाती है और वर्तमान में उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सुषमा जयसवाल भी नगर पालिका में बतौर अध्यक्ष बेहतरीन काम कर रही हैं। त्रिलोकचंद जायसवाल ने कहा कि आने वाले समय में विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसमें हम सभी मिलकर डॉ. चरण दास महंत के नेतृत्व में मिलकर काम करेंगे। त्रिलोक चंद जायसवाल के जिलाध्यक्ष पद पर नियुक्त होने के बाद कार्यकर्ताओं सहित नगर में समर्थकों में खासा उत्साह देखा जा रहा है सभी ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें बहुत-बहुत बधाई दी है.